
अगर आप भी एक ही तरह की इयररिंग्स पहन पहन कर बोर हो गई हैं, तो हम इस आर्टिकल में आपके लिए एक्सक्लूसिव डिजाइन के व्हाइट गोल्ड इयररिंग्स लेकर आए हैं। व्हाइट गोल्ड इयररिंग्स का यह कलेक्शन देखकर आप खुद को रोक नहीं पाएंगी। किफायती दामों में व्हाइट गोल्ड इयररिंग्स के ये लेटेस्ट डिजाइन कमाल के हैं। इन्हें आप ऑफिस, कॉलेज या कहीं भी बाहर पहन कर जा सकती हैं। यहां देखें,
व्हाइट गोल्ड इयररिंग्स डिज़ाइन (White Gold Earrings Design)
हार्ट शेप की ये इयररिंग देखने में बहुत ही अट्रैक्टिव लग रही है। व्हाइट गोल्ड टॉप कि नीचे सिंगल स्टोन इसकी खूबसूरती को और भी बढ़ा रहा है।
फ्लावर डिजाइन की ये ईयररिंग बहुत ही यूनिक है। सेंटर में एक बड़ा सिंगल स्टोन से इसका लुक और भी खूबसूरत लग रहा है।
व्हाइट गोल्ड की इस रिंग के फ्रंट साइड पर जड़े हुए छोटे-छोटे सिंगल स्टोन सिंपल से रिंग को स्पेशल बना रहे हैं।
यूनिक डिजाइन की ये ईयररिंग बेहद खूबसूरत है। वेव डिजाइन की एक प्लेन स्ट्राइप और एक स्टोन स्ट्राइप के बीच में एक बड़ा सिंगल स्टोन एक डिफरेंट लुक दे रहा है।
वाइट गोल्ड के ट्विस्ट स्ट्राइप के बीच में एक बड़ा चमचमाता सिंगल स्टोन पर किसी की भी नजरें ठहर जाए।