बॉलीवुड

राज कुंद्रा को लोगों ने ‘द मास्क मैन’ और ‘पोर्न किंग’ क्यों कहा ? जानिए वजह

UT 69 : बॉलीवुड की फिटनेस गर्ल शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की सस्पेंस भरी जिंदगी पर आधारित फिल्म ‘UT 69’ का ट्रेलर बुधवार दोपहर को रिलीज हो गया है। इसमें राज कुंद्रा को फिल्म में ‘द मास्क मैन’ कहा गया है। इसमें जेल के लोग राज को ‘पोर्न राज’ कहते हुए नजर आ रहे हैं। यह फिल्म सिर्फ राज के बारे में नहीं है, बल्कि ऑथर जेल में बंद लोगों के बारे में भी है। इसमें उनकी समस्याओं को उजागर करने की कोशिश की गई है। इस फिल्म में इमोशन और कॉमेडी का हल्का सा तड़का है।

‘पोर्न किंग’ कहने पर राज कुंद्रा ने क्या कहा ?

जब उनसे पूछा गया कि लोगों ने राज को पोर्न किंग और मास्क मैन का टैग क्यों दिया, तो राज ने जवाब दिया,”कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना कोई शेर को गधा बनाए तो वो शेर गधा नहीं बन जाता है।” वहीं अपनी फिल्म UT 69 को लेकर राज कुंद्रा फूट-फूटकर रोने लगे और उन्होंने कहा, “मुझे जो बोलना है बोलो, लेकिन मेरे बच्चे मेरी बीवी और मेरी फैमिली पे मत जाओ यार उन्होंने क्या बिगाड़ा है आपका।”

राज कुंद्रा मास्क क्यों पहना ?

राज कुंद्रा ने कहा कि शिल्पा ने हर कदम पर उनका साथ दिया और कभी भी मुझे गलत नहीं समझा। राज के साथ हमेशा एक स्तंभ की तरह खड़े रहे और उन्हें मुश्किल वक्त में हिम्मत दी। राज कुंद्रा ने इस फिल्म को प्रमोट करने के लिए मास्क पहना ताकि लोग याद रखें, अगर नहीं पहनते तो लोग उन्हें भूल जाते, लेकिन अब मास्क नहीं पहनते।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

राज का कैसा रहा जेल का अनुभव ?

राज कुंद्रा के मछुआरे इजाज खान के साथ अच्छे रिश्ते थे, वे एक-दूसरे के साथ चाय और बिस्कुट साझा करते थे। जेल में सोने के लिए कोई जगह नहीं थी, किसी से बात करने की मनाही थी और लोगों से यह भी कहा जाता था कि वे मुझसे बात न करें।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!