मध्यप्रदेशसरकारी योजना
Video : मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की राशि भविष्य में 3000 रु तक कर दूंगा – CM शिवराज

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बोले तुम्हारे भाई ने 1000 रुपये से शुरू किया है लेकिन इसे और बढ़ाता जाऊंगा, बाद में साढ़े 1250 कर दूंगा, इसके बाद बढ़ाकर 1500 रुपये कर दूंगा, यही नहीं रुकूँगा 1700 उसके बाद 2000,फिर 2250 इसके बाद 2500 फिर 2700 और उसके बाद हर महीने 3000 रुपये कर दूंगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत प्रदेश की 1.25 करोड़ महिलाओं के खातों में 1-1 हजार रुपये की राशि अंतरित की।
Video : मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की राशि भविष्य में 3000 रु तक कर दूंगा – CM शिवराज
बहनों के खातों में अभी 1000 रुपये प्रतिमाह राशि डाली जाएगी।
लेकिन अभी तो ये अंगड़ाई है…
समय के साथ धीरे-धीरे मैं यह राशि बढ़ाकर 3 हजार रुपये तक ले जाऊंगा: CM#मुख्यमंत्री_लाड़ली_बहना_योजना #शिवराज_की_लाड़ली pic.twitter.com/QBuTKUSdGn
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) June 10, 2023