Fashion

Winter Fashion : सर्दियों के मौसम में पाना चाहती है ग्लैम लुक, ट्राई करे ये शानदार ड्रेसेज

Winter Fashion : सर्दी के मौसम में चमकीले रंगों की खूबसूरती देखने लायक होती है। सर्दियों में जब शादी का सीजन आता है तो अक्सर लोग सोचते हैं कि इस शादी में क्या पहना जाए, इसीलिए वे तरह-तरह की ड्रेसेज की तलाश में निकल पड़ते हैं। अक्सर शादियों में लहंगा, साड़ी और सूट ही पहने जाते हैं, जो अब काफी बोरिंग हो गए हैं। अगर आप कोई नया फैशन अपनाना चाहते हैं तो हमारे आर्टिकल आपके काम आ सकते हैं क्योंकि हम चाहते हैं कि आप कुछ नया पहनें और कुछ नया ट्राई करें ताकि आप खूबसूरत दिखें और साथ ही आपके कुछ अलग स्टाइल भी हों, जो दिलचस्प दिखें।

मैजेंटा कुर्ती पैंट (Magenta Kurti Pant)

स्लीवलेस कुर्ती के साथ पैंट पहनने से बहुत ही स्मार्ट लुक मिलता है। टॉप पर पोल्का डॉट्स और वर्टिकल प्रिंट इस कुर्ती के लुक को बढ़ाते हैं। Know More

पीला लहंगा (Yellow Lehenga)

सनी पीले रंग का यह लहंगा चमकीला नहीं तो जीवंत जरूर है। इसमें फूलों की कढ़ाई है, जो इसे खूबसूरत लुक देती है। Know More

ब्लैक को-ऑर्ड (Black Co-Ord)

यह ब्लैक को-ऑर्ड सेट मेहंदी या किसी अन्य शादी के अवसर पर पहनने के लिए बिल्कुल उपयुक्त है। इस सेट में स्कर्ट अद्भुत लग रही है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!