भ्रष्टाचारमध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश में महिला ITI के लेखापाल और सफाईकर्मी रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार 

मध्यप्रदेश में लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाई निरंतर जारी है, लोकायुक्त ने जबलपुर महिला आईटीआई कॉलेज में काम करने वाले लेखापाल और सफाईकर्मी को रिश्वत लेते हुए रंगे गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है की लेखापाल और सफाईकर्मी ने मृतक कर्मचारी की जीआईएस राशि जारी करने के लिए उसके पुत्र से रिश्वत मांगी थी।

Also Read : MP News : लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, CEO 13000 रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार !

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक संजय साहू ने बताया कि किशन लाल रैदास महिला आईटीआई में चपरासी के पद पर पदस्थ थे, जिनका 7 दिसम्बर 2022 को स्वर्गवास हो गया था। उनकी जीआईएस की राषि एक लाख 25 हजार रुपये जारी करने के एवज में लेखापाल प्रदीप पटेल और सफाईकर्मी त्रिलोकी नाथ यादव ने उसके पुत्र शुभम से 20 हजार रुपये रिश्वत में मांगे थे।

Also Read : NCL Singrauli के सहायक प्रबंधक को रिश्वत लेते लोकायुक्त टीम ने रंगेहाथ किया गिरफ्तार।

जिसकी शिकायत पीड़ित ने लोकायुक्त पुलिस से कीया. उसके बाद सोमवार दोपहर में दीनदयाल चौक स्थित कार बाजार में रिश्वत की पहली किस्त 10 हजार रुपये लेने लेखापाल व सफाईकर्मी पहुंचे और जैसे ही उन्होंने रिश्वत लेकर रखा, वैसे ही लोकायुक्त टीम ने पकड़ लिया। दोनों भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाई जारी है।

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!