wood smuggler : माड़ा रेंजर शिल्पी जायसवाल ने आज एक बाइक चालक को सरई की लकड़ी को तस्करी करते धर दबोचा। आरोपी छत्तीसगढ़ के जंगलों से सरई की लकड़ियों को काटकर सिंगरौली में माड़ा क्षेत्र में ला रहा था जिसे रास्ते से पकड़ लिया गया।
माड़ा रेंजर शिल्पी जायसवाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आरोपी ईश्वर प्रसाद वैश्य निवासी मिठुल माड़ा को माड़ा क्षेत्र के ग्राम कुम्हिया में घेराबन्दी करके पकड़ गया।
wood smuggler : आरोपी छत्तीसगढ़ के जंगलो से सरई के लकड़ियों की शिल्ली को बाइक पर लोड करके ला रहा था,आरोपी के पास से 3 नग शिल्ली बरामद हुआ है।
आरोपी के विरुद्ध वन परिक्षेत्र अधिनियम के तहत कार्यवाही कर बाइक(MP 52 B 4998) को जप्त कर राजसात करने की कार्यवाही चल रही है।