Tech

Xiaomi 13 Pro की पहली सेल शुरू, मिल रहा 10,000 रुपये का बम्पर डिस्काउंट

Xiaomi 13 Pro की आज से सेल शुरू हो रही है। फोन को Xiaomi India की वेबसाइट, Amazon, Mi Homes और Mi Retail Partners के जरिए दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकता है। Xiaomi ने ICICI Bank के साथ भी पार्टनरशिप की है, जिसके तहत यूजर्स को 10,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

Xiaomi 13 Pro Features

फोन में 6.7 इंच का 2K कर्व्ड डिस्प्ले है। साथ ही 120 हर्ट्ज़ का रिफ्रेश रेट दिया गया है। फोन HDR10+ को सपोर्ट करता है। फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 SoC मौजूद है। इसके अलावा 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज भी पेश किया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल के तीन कैमरे (वाइड+अल्ट्रा-वाइड+टेलीफोटो) हैं। साथ ही 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Xiaomi 13 Pro में 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4820mAh की बैटरी है। साथ ही Android 13 पर आधारित MIUI 14 ऑफर किया गया है।

Follow On Google News

Xiaomi 13 Pro Price

इस फोन के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपये है। यह भारत में अब तक का सबसे महंगा Xiaomi फोन है। ऑफर की बात करें तो ICICI बैंक कार्ड के साथ 10,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। उसके बाद फोन की कीमत 69,999 रुपये हो जाएगी।

वहीं, नॉन-Xiaomi या Redmi डिवाइसेज के साथ 8,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस ऑफर किया जा रहा है। यदि आपके पास Xiaomi या Redmi फोन है, तो कंपनी डिवाइस की कीमत के ऊपर 12,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है। इस फोन को सेरामिक व्हाइट और सेरामिक ब्लैक रंग में खरीदा जा सकता है।

UTN Web Desk

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in
Back to top button
होली मे रहेगा बरकरार चेहरे का निखार Gold Ring के ये डिज़ाइन बनाए आपको स्टाइलिश ! MC Stan : जानिए कौन हैं एमसी स्टेन देश का पहला आश्चर्य ! लड़की से लड़का बना…अब मां बनने वाली है…… Engagement Ring Designs सगाई की अंगूठी जो आपके खास दिन को बना दे और भी खास। Women’s Office Dress : वर्किंग वुमन के लिए स्टाइलिश और कम्फर्टेबल ड्रेस। Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कारों से जुड़े विवाद की कहानी पराठों के है शौकीन, तो दिल्ली के “परांठे वाली गली” जरूर जाएं ! Christmas : क्रिसमस पर कम खर्च में करें इन जगहों की करें सैर। पौधे लगाएं मच्छर भगाए । Keep mosquitoes away from your home
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!