
CCTV Viral Video: दिल्ली के करोलबाग इलाके में एक महिला सड़क पार करने की कोशिश कर रही थी कि तभी बड़ा हादसा हो गया। हादसे का सीसीटीवी फुटेज अब इंटरनेट पर वायरल हो गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बस चालक सड़क पार करते समय महिला को देखे बिना तेजी से आगे बढ़ रहा है।
दिल दहला देने वाले वीडियो में आप बस को महिला के ऊपर से गुजरते हुए देख सकते हैं और यह घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। अगर आप वीडियो को ध्यान से देखेंगे तो आप समझ जाएंगे कि महिला कार को समझे बिना ही सड़क पार करने की कोशिश करने लगी।
सीसीटीवी फुटेज का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है
जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम सपना यादव है। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वह पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क के रहने वाली थी और एक कॉल सेंटर में काम करती थी। चंद सेकेंड के इस वीडियो ने लोगों को हैरत में डाल दिया।
इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप समझ जाएंगे कि कैसे एक महिला ने एक छोटी सी गलती से अपनी जान गंवा दी। सड़क पार करते समय जरा सी चूक मौत का कारण बन सकती है। इस वीडियो से सैकड़ों लोग सहम गए।
देखे CCTV फुटेज-
Don't rush while crossing the road!
Woman Tries To Cross #Delhi Road, Run Over By #Bus#Video #Viral #news #UnMuteIndiaWatch And Subscribe To Our Youtube Page For More Such Videos: https://t.co/RkH6Ggu3FV pic.twitter.com/48D3ejmOTO
— UnMuteINDIA (@LetsUnMuteIndia) October 31, 2022
Read Also-Ration Card Rule Update: राशन लेने के नियमो में हुआ बड़ा बदलाव, जाने नए नियम !
Read Also-Pune के एक बहुमंजिला इमारत मे आग लगने से मचा हड़कंप
Read Also-Solar Gas Stove: इस सोलर स्टोव पर बनाए खाना, एलपीजी गैस की नहीं पड़ेगी जरूरत
Read Also-PM Kisan की 12वीं किस्त अभी तक नही आई है तो घबराइए मत, 30 नवंबर तक खाते में पहुंच जाएगा पैसा