The Railway Men : दुनिया की सबसे बड़ी औद्योगिक त्रासदी, भोपाल गैस त्रासदी, किसी की भी रूह कांप जाए। 2 दिसंबर 1984 को हुए इस हादसे में करीब 2000 लोगों की जान चली गई थी। भोपाल में एक केमिकल फैक्ट्री से गैस लीक हो गई, जो धीरे-धीरे शहर और उसके आसपास के इलाकों में फैल गई। यह मिथाइल आइसोसाइनेट (MIC) गैस थी, जिसने शहर के करीब 6 लाख कर्मचारियों और निवासियों को नुकसान पहुंचाया।
‘द रेलवे मैन’ उस त्रासदी की रात भोपाल रेलवे टर्मिनस के बहादुर स्टेशनमास्टर और उनके सहयोगियों की कहानी दर्शाता है। इन लोगों की सतर्कता ने उस दुर्भाग्यपूर्ण दिन हजारों लोगों की जान बचाई। स्टेशन मास्टर गुलाम दस्तगीर और उनके साथियों की बहादुरी को आज भी याद किया जाता है।
गौरतलब है कि 1984 में जब जानलेवा गैस ने पूरी राजधानी को अपनी चपेट में ले लिया था, तब भोपाल जंक्शन के रेलवे कर्मचारियों को एहसास हुआ कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को गैस के खतरे से बचाने का एकमात्र तरीका उन्हें ट्रेन में बिठाना और बाहर निकालना है।
‘द रेलवे मैन’ में आर. माधवन, केके मेनन, दिव्येंदु शर्मा और बाबिल खान मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। माधवन मध्य रेलवे के जीएम की भूमिका निभाते हैं, जो बचाव प्रयास शुरू करते हैं। केके मेनन भोपाल जंक्शन के स्टेशन मास्टर की भूमिका में नजर आएंगे। दिव्येंदु शर्मा बचाव अभियान में लगे एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाते हैं और बाबिल खान एक मोटरमैन की भूमिका निभाते हैं। वह भोपाल से लोगों को लाने वाली ट्रेनों का संचालन करते नजर आएंगे। इस सीरीज का निर्देशन शिव रवैल ने किया है। इस वेब सीरीज का निर्माण यशराज फिल्म्स ने किया है। यह प्रोडक्शन हाउस की पहली वेब सीरीज है।