हिन्दी न्यूज

केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, बढ़ाया 4 फीसदी महंगाई भत्ता

सरकार के इस फैसले के बाद 47.58 लाख कर्मचारियों और 69.76 लाख पेंशनभोगियों को लाभ होगा। 

केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employees) के लिए बहुत काम की खबर है। दरअसल को मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employees) को बड़ा तोहफा दिया है। मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारियों के  महंगाई भत्ते (DA) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है।

डीए और डीआर में यह बढ़ोतरी जनवरी 2023 से लागू होगी। इस फैसले के बाद महंगाई भत्ता 38 फीसदी से बढ़कर 42 फीसदी हो जाएगा।  कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को एरियर भी मिलेगा। सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के बाद डीए में यह बढ़ोतरी किया गया है।

कैबिनेट ने आज 1 जनवरी 2023 से केंद्र सरकार के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते और पेंशनरों को महंगाई राहत की अतिरिक्त किस्त जारी करने की मंजूरी दे दी है। इससे 47.58 लाख कर्मचारियों और 69.76 लाख पेंशनभोगियों को लाभ होगा।

ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Back to top button