भारत के 10 सबसे महंगे स्कूलों की लिस्ट मे नहीं है अंबानी का स्कूल ! देखिये टॉप 10 स्कूलों की लिस्ट
कौन से है भारत के 10 सबसे महंगे स्कूल Which are the 10 most expensive schools in India?

Most Expensive Schools in India : भारत में एक से बढ़कर एक स्कूल हैं। कुछ ऐसे भी स्कूल हैं, जिनकी सालाना फीस लाखों मे है। इस आर्टिकल में हम आपको भारत के 10 ऐसे ही महंगे स्कूलों से वाकिफ कराने जा रहे हैं। जिनकी सालाना फीस 10 से 12 रुपए या फिर उससे भी ज़्यादा है। पर आपको यह बात सुनकर हैरानी होगी, कि इस लिस्ट में अंबानी के स्कूल का नाम शामिल नहीं है। तो आइए जानते हैं,
कौन से है भारत के 10 सबसे महंगे स्कूल Which are the 10 most expensive schools in India?
1. द दून स्कूल, देहरादून (The Doon School, Dehradun) :
भारत के सबसे महंगे स्कूलों में पहला नाम दून स्कूल देहरादून का आता है। इस स्कूल की सालाना फीस 10 से 11 लाख रुपए है।
2. द सिंधिया स्कूल, ग्वालियर (The Scindia School, Gwalior) :
जैसा कि नाम से ही जाहिर है, मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित द सिंधिया स्कूल की गिनती भारत के सबसे महंगे स्कूलों में की जाती है। इस स्कूल में सलमान खान, मुकेश अंबानी ,अमीन सयानी, अरबाज़ खान, और अनुराग कश्यप जैसे सितारों ने पढ़ाई की है। इसकी सालाना फीस 12 से 13 लाख रुपए है।
3. वुडस्टॉक स्कूल, मसूरी (Woodstock School, Mussoorie) :
उत्तराखंड के मसूरी मे स्थित इस स्कूल की गिनती भारत के सबसे अच्छे और महंगे बोर्डिंग स्कूलों में होती है। इस स्कूल की फीस 16 से 17 लाख रुपए सालाना है।
4. गुड शेफर्ड इंटरनेशनल स्कूल, ऊटी (Good Shepherd International School, Ooty) :
तमिलनाडु के ऊटी में स्थित गुड शेफर्ड इंटरनेशनल स्कूल नीलगिरी की खूबसूरत पहाड़ियों के बीच बना है। यह एक बोर्डिंग स्कूल है, और इसकी सालाना फीस 6 से 15 लाख रुपए तक है।
5. स्टोनहिल इंटरनेशनल स्कूल, बैंगलोर (Stonehill International School, Bangalore) :
बेंगलुरु में स्थित स्टोनहिल इंटरनेशनल स्कूल एक इंटरनेशनल आईबी स्कूल है।यह भी भारत के सबसे महंगे स्कूलों में से एक है इसकी सालाना फीस 4 से 12 लाख रुपए है।
6. बिशप कॉटन स्कूल, शिमला (Bishop Cotton School, Shimla) :
हिमाचल की खूबसूरत वादियों मे मौजूद यह एक बोर्डिंग स्कूल है। इसकी गिनती भारत और एशिया के सबसे पुराने बोर्डिंग स्कूलों में होती है। यहां की सालाना फीस 6 से 7 लाख रुपए है।
7. द मेयो कॉलेज,अजमेर (Mayo College, Ajmer) : 
राजस्थान के अजमेर में स्थित इस स्कूल की गिनती भारत के सबसे पुराने और महंगे बॉयज कॉलेज में होती है। विवेक ओबरॉय जैसे सितारों ने इस स्कूल में अपनी पढ़ाई की है। यहां की सालाना फीस 6 से 13 लाख रुपए है।
8. वेल्हम बॉयज स्कूल, देहरादून (Welham Boys’ School Dehradun) :
देहरादून के एक और स्कूल का नाम भारत के सबसे महंगे स्कूलों की लिस्ट में शामिल है। जिसका नाम है, वेल्हम बॉयज स्कूल। जैसा कि नाम से ही जाहिर है, यह एक बॉयज स्कूल है। इसकी सालाना फीस 5 से 6 लाख रुपए है। राजीव गांधी, संजय गांधी, मंसूर अली खान पटौदी, नवीन पटनायक जैसी हस्तियां इस स्कूल के छात्र रह चुके हैं।
9. बिरला पब्लिक स्कूल, पिलानी (Birla Public School, Pilani) :
राजस्थान के पिलानी में स्थित बिरला पब्लिक स्कूल की गिनती भी भारत के सबसे महंगे स्कूलों में होती है। यहां की सालाना फीस 2 से 3 लाख है।
10. ईकोल मॉनडिऑल वर्ल्ड स्कूल, जुहू (Ecole Mondiale World School, Juhu) :
मुंबई में स्थित एकोले मोंदिअले वर्ल्ड स्कूल का नाम भी भारत के टॉप 10 महंगे स्कूलों की लिस्ट में शामिल है। यहां की सालाना फीस 6 से 11 लाख रुपए है।