होम हेड लाइन मध्य प्रदेश मनोरंजन बिजनेस पर्सनल फाइनेंस ब्यूटी फैशन
---Advertisement---

भाजपा सरकार मज़दूर किसान कामगार के हितों पर हमला कर रही है – विक्रमा सिंह

Anuppur News : भाजपा सरकार मज़दूर किसान कामगार के हितों पर हमला कर रही है। यह बात मध्यप्रदेश इण्टक के प्रदेश सचिव विक्रमा सिंह ने कहा। सिंह भारत के सेंट्रल ट्रेड युनियन एवं संयुक्त किसान मोर्चा के साथ क्षेत्रीय महासंघ के अहवान पर आयोजित देश व्यापी हडताल अनूपपुर जिले के इंदिरा तिराहे पर संबोधित की।  सिंह ने कहा कि अनुपपुर जिला प्रशासन अपने दायित्वों से मुंह चुराते हुये ,अपने जेबों की मोटाई ,चौडाई बढाने में लगी है l

ऎसा लगता है जिले का कमान माफ़िया के हाथ चला गया है l

जिले में आप सभी गौर करते होगें कि जहाँ रेत का ठेका नही हैं वहाँ से दिन भर अवैध रेत परिवहन और उत्खनन खुले तौर पर चल रहा है l जिम्मेदार महकमा राजस्व के पटवारी हो, यातायात विभाग, या पुलिस बल, या जिले के खनिज विभाग के अधिकारी हो उस पर रोक लगाने के तनिक भी प्रयास नही कर रहे हैं l उल्टे ही जो ग्रामीणजन इन समस्याओं को लेकर मुखर होते हैं। उन्हें रेत माफ़ियों के इशारे पर उलुल जुलुल प्रकरण में आरोपी बना कर किनारे किये जा रहे हैं l ऎसा लगता है जिले का कमान माफ़िया के हाथ चला गया है l

स्कुल भी एक दिन निजी हाथों में बेच देगी l

वही दूसरी तरफ प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में सीएम राईज स्कुल के आड में ग्राम पंचायत के शासकीय जमीनो (प्राथमिक / मिडिल स्कुल एवं आगनबाडी केंद्र ) को निजी हाथो में सौपने के हीडेन ऎजेन्डे पर काम कर रही l जिससे ग्राम पंचायत के मज़दूर किसान कामगार के नौनिहालों के मुफ़्त शिक्षा के अधिकार से वंचित होने की सम्भावना आज दिखाई पड़ रहा l

  • पिछले वर्ष सीएम राईज स्कुल के जो परिणाम आये हैं उसे देख कर काफ़ी निराशा हो रही है l

सरकार अपने व्यापारियों दोस्तों को ग्राम पंचायत में जमीन देने के लिए सरकारी स्कुल के जमीन पर नजरें लगाये हुये हैं l जिसके लिए सरकार सीएम राईज स्कुल का हिडेन पालिसी तैयार कर रखी हैं l जिससे प्रत्येक ग्राम पंचायत से सरकारी स्कुल खत्म हो जायेगा और सीएम राईज स्कुल भी एक दिन निजी हाथों में बेच देगी l

Live TV