होम हेड लाइन मध्य प्रदेश मनोरंजन बिजनेस पर्सनल फाइनेंस ब्यूटी फैशन
---Advertisement---

श्रीकाशी विश्वनाथ का प्रसाद स्पीड पोस्ट से मंगवा रहे श्रद्धालु, डाक के जरिए तीन गुना बढ़ गई प्रसाद की मांग

  • डाक के जरिये तीन गुना बढ़ गई श्रीकाशी विश्वनाथ के प्रसाद की डिमांड
  • एक तरफ विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं का आगमन बना रहा रिकॉर्ड, वहीं प्रसाद की बढ़ी है मांग
  • स्पीड पोस्ट से श्रद्धालु मंगा रहे हैं श्रीकाशी विश्वनाथ का प्रसाद
  • 2020 में डाक विभाग और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के बीच हुआ था एग्रीमेंट

वाराणसी। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद बाबा के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों का रोज नया रिकॉर्ड कायम हो रहा है। ऐसा ही रिकॉर्ड स्पीड पोस्ट से बाबा का प्रसाद मंगाने का भी बन रहा है। 2020 में डाक विभाग और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के बीच एग्रीमेंट हुआ था, तब से श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद देश भर में स्पीड पोस्ट सेवा द्वारा लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है, डाक सेवा शुरू होने के 3 साल बाद बाबा के प्रसाद की मांग तीन गुना बढ़ गयी है।

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के नव्य-दिव्य स्वरूप में आने के बाद विश्वेश्वर के दर्शन के लिए भक़्त खूब उमड़ रहे हैं। वहीं जो श्रीकाशी विश्वनाथ धाम तक नहीं पहुंच पा रहे है, उनके घरों तक प्रसाद पहुंचाने का इंतज़ाम भी सरकार की ओर से किया गया है, श्री काशी विश्वनाथ का प्रसाद पाकर लोग अपने को धन्य समझते हैं। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्रीकृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाक विभाग और श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के बीच वर्ष 2020 में भक्तों तक बाबा का प्रसाद पहुंचाने के लिए करार हुआ था।

बाबा का प्रसाद मंगाने वालों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है, बाबा के खास दिनों सावन और महाशिवरात्रि में प्रसाद की मांग और बढ़ जाती है। डिब्बा बंद प्रसाद टेंपर प्रूफ इनवेलप में होता है, इससे किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है, डिब्बे के ऊपर डाक विभाग द्वारा जारी वाराणसी के घाट की 200 की डाक टिकट अनुकृति भी मिलेगी।

स्पीड पोस्ट से भेजे गए प्रसाद के आंकड़े

  • 2020 में 1501 पैकेट
  • 2021 में 1709 पैकेट
  • 2022 में 3313 पैकेट
  • 2023 फरवरी तक 2053

उन्होंने बताया कि बाबा विश्वनाथ का विशेष 11 प्रसाद स्वरूप आशीर्वाद 251 रुपये में मिलता है। इसमें श्रीकाशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग की फोटो, 108 दाने की रुद्राक्ष की माला, धातु का बेलपत्र, महामृत्युंजय यंत्र, श्री शिव चालीसा, माता अन्नपूर्णा से भिक्षाटन करते बाबा की तस्वीर अंकित सिक्का, भभूति, रक्षा सूत्र, रुद्राक्ष मनका, मेवा, मिश्री का पैकेट इत्यादि शामिल हैं।

घर बैठे कैसे मंगाएं बाबा का प्रसाद

अपने नजदीकी डाकघर से मात्र 251 रुपये का ई-मनीआर्डर प्रवर अधीक्षक डाकघर, वाराणसी (पूर्वी) मंडल-221001 के नाम भेजना होता है। ई-मनी ऑर्डर प्राप्त होते ही डाक विभाग द्वारा तत्काल दिए गए पते पर स्पीड पोस्ट द्वारा प्रसाद भेज दिया जाता है, इसके अलावा इसे मात्र 201 रुपए में वाराणसी सिटी डाकघर के काउंटर से भी प्राप्त किया जा सकता है।

News Desk

News Desk

URJANCHAL TIGER  दैनिक समाचार पोर्टल और मासिक पत्रिका,  वर्तमान मामलों और मीडिया विश्लेषण का एक मंच है। हम स्वतंत्रता और पारदर्शिता को महत्व देते हैं और मानते हैं कि दोनों, लोकतंत्र और स्वस्थ समाज के अभिन्न अंग हैं। यह समाचार मीडिया पर भी लागू होता है, जिसे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में जाना जाता है।

Live TV