होम हेड लाइन मध्य प्रदेश मनोरंजन बिजनेस पर्सनल फाइनेंस ब्यूटी फैशन
---Advertisement---

Electric Bed Warmer: यह बेडशीट कुछ ही मिनटो मे बिस्तर को कर देगी गर्म

Avatar

By Tauheed Raja

Updated on:

---Advertisement---

Electric Bed Warmer: भारत में सर्दियां बढ़ती जा रही हैं। अब घर के बाहर ही नहीं, घर में भी ठंड है। ऐसे में लोग घर में हीटर का इस्तेमाल करते हैं।

जब यह ठंडा हो जाता है, हीटर की कीमत बढ़ जाती है। अतिरिक्त हीटर के उपयोग के कारण बिजली बिल भी अधिक है। बिजली के बिल ज्यादा नहीं होते हैं इसलिए लोग मोटे कंबल या रजाई का इस्तेमाल करते हैं। आज हम आपको एक ऐसी बेडशीट के बारे में बताने जा रहे हैं जो मिनटों में बेड को गर्म कर देती है। आपको बिल्कुल भी ठंड नहीं लगेगी। इन चादरों की कीमत भी बहुत कम है।

Read Also-भारत के ‘Steel Man’ ने दुनिया को कहा अलविदा, 86 की उम्र मे ली अंतिम सांस

अमेज़न पर सस्ते में उपलब्ध

यदि आप Electric Bed Warmer लेना चाहते हैं, तो आपको अमेज़न पर कई विकल्प मिलेंगे। आप अमेजन से हीटर वाली बेडशीट बेहद कम कीमत में मंगवा सकते हैं। Amazon पर आपको इलेक्ट्रिक बेड वार्मर्स के नाम से कई ऑप्शन मिल जाएंगे। सिंगल और डबल बेड के हिसाब से आपको बेडशीट मिलेगी। इनकी कीमत दो हजार रुपये से कम रखी गई है. बेड आपको कई कलर ऑप्शन में मिल जाएंगे।

Read Also-Post Office की इस स्कीम मे निवेश कर हो सकते है मालामाल !

Electric Bed Warmer

Electric Bed Warmer में तीन हीटिंग स्तर उपलब्ध हैं। यह 12 घंटे ऑन-ऑफ के साथ आता है। इसमें एक संलग्न नियंत्रक है। इसका वजन मात्र 900 ग्राम है। लेकिन आप इसे धो नहीं सकते। साफ कपड़े से पोंछ सकते हैं। पानी चादर को खराब कर देगा और फिर बिस्तर गर्म नहीं होगा।

कंपनी इसे केवल बिस्तर पर इस्तेमाल करने की सलाह देती है। इसे कम्बल पर रखने से बिस्तर गर्म नहीं होगा। ओवरहीटिंग को रोकने के लिए ऑटो कट का विकल्प भी है। भारत में सर्दी धीरे-धीरे बढ़ेगी। ऐसे में अब आप सस्ते में खरीद सकते हैं।

Read Also-LPG Gas Cylinder Today Price: गैस सिलेंडर मे आई भारी गिरावट, 115 रुपये सस्ता हुआ LPG !

Read Also-Gold Price Today: सोने और चाँदी के रेट मे आ रही लगातार गिरावट? जाने आज के लेटेस्ट रेट

Read Also-ये पाँच Apps चुरा रही है आपके मोबाइल से डाटा, जल्द से करे डिलीट

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Avatar

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

---Advertisement---
Live TV