Tech

IP68 रेटिंग और 68 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाले Motorola फोन के लॉन्च से पहले सामने आए फीचर्स

Motorola Edge 40 : Motorola मोबाइल फोन के कारोबारी ने 23 मार्च को भारत में अपना पहला Edge 40 Series Smartphone लॉन्च करने की घोषणा की है। इस Smartphone को पिछले महीने Europe लाया गया था। देश में लॉन्च से पहले कंपनी ने इसके कुछ Specification का Teaser जारी किया है।

Motorola Edge 40

Motorola Edge 40 को Flipkart के जरिए खरीदा जा सकता है। Flipkart की Microsite ने पुष्टि की है कि Smartphone में MediaTek Dimensity 8020 Processor होगा। Motorola कंपनी ने घोषणा की है कि Handset Nebula Green, Eclipse Black और Lunar Black Colours. में उपलब्ध होगा। इसमें Metal Frame और Vegan Leather Back Panel होगा। इसे देश में IP68 Rating मिली है, जिससे Motorola का दावा है कि यह IP68 Rating वाला सबसे पतला 5G Smartphone है। यह कंपनी के Flagship Edge 40 Pro से नीचे के Segment में है। भारत में Motorola के Edge 40 Pro के लॉन्च के संबंध में कोई पुष्टि नहीं हुई है।

Motorola Edge 40

यह अपने Segment में 144 Hertz Curved Display वाला पहला Smartphone होने का भी दावा किया जा रहा है, जिसमें 6.55 इंच का Curved Display है। इसकी Screen में Front Camera के लिए Hole-Punch Cutout दिया गया है। इसका Display 2,400 x 1,080 Pixel के Resolution, 360Hz Touch Sampling Rate और 1,200 Nits की अधिकतम Brightness के साथ Full HD+ है। कंपनी ने इस Smartphone को 8GB LPDDR4X RAM और 256GB UFS 3.1 Storage के साथ Europe में लॉन्च किया है। इसकी 4,400 mAH की Battery 68W Fast Charging को सपोर्ट करती है। इसके पिछले हिस्से पर Dual Camera Setup है। इसमें Optical Image Stabilization (OIS) Support और f/1.4 अपर्चर वाला 50-Megapixel का Primary Camera है। Selfie के लिए 13 Megapixel का Ultra-Wide Angle Camera और 32 Megapixel का Front Camera भी है।

12GB RAM और 125W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ लॉंच हो सकता है Motorola Edge 40 Pro, देखे कीमत

Motorola कंपनी ने पिछले महीने मोबाइल फोन से की गई पहली Business Call के 50 साल पूरे होने पर Motorola Edge 30 Fusion के Viva Magenta Limited Edition को फिर से लॉन्च किया। इसे 8GB RAM + 128GB Storage में उपलब्ध कराया गया है। Motorola Edge 30 Fusion Viva Magenta Limited Edition के Specification इसके Regular Version जैसे ही हैं।

Motorola Edge 40

Related Articles

Back to top button
होली मे रहेगा बरकरार चेहरे का निखार Gold Ring के ये डिज़ाइन बनाए आपको स्टाइलिश ! MC Stan : जानिए कौन हैं एमसी स्टेन देश का पहला आश्चर्य ! लड़की से लड़का बना…अब मां बनने वाली है…… Engagement Ring Designs सगाई की अंगूठी जो आपके खास दिन को बना दे और भी खास। Women’s Office Dress : वर्किंग वुमन के लिए स्टाइलिश और कम्फर्टेबल ड्रेस। Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कारों से जुड़े विवाद की कहानी पराठों के है शौकीन, तो दिल्ली के “परांठे वाली गली” जरूर जाएं ! Christmas : क्रिसमस पर कम खर्च में करें इन जगहों की करें सैर। पौधे लगाएं मच्छर भगाए । Keep mosquitoes away from your home
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!