होम हेड लाइन मध्य प्रदेश मनोरंजन बिजनेस पर्सनल फाइनेंस ब्यूटी फैशन
---Advertisement---

Government scheme : सरकार से हर महीने 3,000 पाने की क्या है स्कीम। जाने कैसे करें आवेदन?

Avatar

By Tauheed Raja

Updated on:

---Advertisement---

PM Shram Yogi Maandhan Yojana: प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PMSYM) असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा के लिए एक सरकारी योजना है। इस योजना तहत सरकार देश के श्रमिकों को प्रति माह 3000 रुपये की पेंशन (Rs.3000 monthly pension) देती है।Also Read – e Shram Card Bhatta 2022 : 1000 रुपए पहुंचा बैंक खाते में,ऐसे करें चेक?

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना (PM Shram Yogi Maandhan Yojana) की शुरुआत साल 2019 में केंद्र सरकार ने की थी। eshram की वेबसाइट पर दी गई जानकारी केअनुसार, इस योजना में अब तक (24-01-2022) 46 लाख 17 हजार से ज्यादा मजदूरों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।Also Read : Gaon Ki Beti Yojna 2022 : कैसे करें “गाँव की बेटी योजना” के लिए ऑनलाइन आवेदन।

आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं और इस योजना डिटेल जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढिए ………. 

3000 रुपये प्रतेयक माह कैसे और किसको मिलेगा ?

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना  में 18 से 40 साल के मजदूर आवेदन कर सकते हैं। इन्हें हर महीने किश्त के रूप में 55 से 200 रुपये 60 साल की उम्र तक देने होंगे। 60 की उम्र पार करने के बाद ही मजदूरों को पेंशन राशि मिलना शुरू हो जाएगी। योजना के तहत 60 साल की उम्र पार करने के बाद मजदूरों को हर महीने 3,000 यानी सालाना 36,000 रुपये तक मिलेंगे।

प्रधानमंत्री मानधन योजना के लिए क्या है पात्रता ?

  • उम्र 18 से 40 वर्ष तक 
  • EPFO, NPS और ESIC के अंतर्गत कवर नहीं हो।
  • मासिक आय 15,000 रु से कम होनी चाहिए।
  • आवदेक के पास अपना सेविंग बैंक अकाउंट या जनधन बैंक अकाउंट जरूर होना चाहिए।
  • इस योजना के दायरे में रेहड़ी-पटरी वाले, हेड लोडर, ईंट भट्ठा, मोची, कूड़ा बीनने वाले, घरेलू कामगार, धोबी, रिक्शा चलाने वालों के अलावा ग्रामीण भूमिहीन मजदूर, कृषि श्रमिक, निर्माण श्रमिक, बीड़ी श्रमिक, हथकरघा श्रमिक, चमड़ा श्रमिक आदि आते हैं।

2 – प्रधानमंत्री मानधन योजना के लिए क्या है जरूरी डाॅक्यूमेंट

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवदेक का पूरा पता
  • मोबाइल नंबर

3- प्रधानमंत्री मानधन योजना के लिए कैसे करें आवेदन?

  • PMSYM के लिए अधिकृत वेब साइट maandhan.in/shramyogi पर लाॅगइन करें।
  • होम पेज पर Click here to apply now लिंक पर क्लिक करें,
  • फिर  Self Enrollment पर क्लिक करें।
  • अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और Proceed पर क्लिक करें।
  • आवदेक का नाम, ईमेल आइडी, कैप्चा कोड भरें
  • इसके बाद OTP आएगा, उसे भरें।
  • सभी जरूरी डॉकयुमेंट अपलोड करें।
  • फाॅर्म जमा करने के बाद प्रिंट जरूर कर लें ।
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Avatar

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

---Advertisement---
Live TV