सरकारी योजना

Government scheme : सरकार से हर महीने 3,000 पाने की क्या है स्कीम। जाने कैसे करें आवेदन?

इस योजना तहत सरकार प्रति माह 3000 रुपये की पेंशन (Rs.3000 monthly pension) देती है।

PM Shram Yogi Maandhan Yojana: प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PMSYM) असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा के लिए एक सरकारी योजना है। इस योजना तहत सरकार देश के श्रमिकों को प्रति माह 3000 रुपये की पेंशन (Rs.3000 monthly pension) देती है।Also Read – e Shram Card Bhatta 2022 : 1000 रुपए पहुंचा बैंक खाते में,ऐसे करें चेक?

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना (PM Shram Yogi Maandhan Yojana) की शुरुआत साल 2019 में केंद्र सरकार ने की थी। eshram की वेबसाइट पर दी गई जानकारी केअनुसार, इस योजना में अब तक (24-01-2022) 46 लाख 17 हजार से ज्यादा मजदूरों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।Also Read : Gaon Ki Beti Yojna 2022 : कैसे करें “गाँव की बेटी योजना” के लिए ऑनलाइन आवेदन।

आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं और इस योजना डिटेल जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढिए ………. 

3000 रुपये प्रतेयक माह कैसे और किसको मिलेगा ?

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना  में 18 से 40 साल के मजदूर आवेदन कर सकते हैं। इन्हें हर महीने किश्त के रूप में 55 से 200 रुपये 60 साल की उम्र तक देने होंगे। 60 की उम्र पार करने के बाद ही मजदूरों को पेंशन राशि मिलना शुरू हो जाएगी। योजना के तहत 60 साल की उम्र पार करने के बाद मजदूरों को हर महीने 3,000 यानी सालाना 36,000 रुपये तक मिलेंगे।

प्रधानमंत्री मानधन योजना के लिए क्या है पात्रता ?

  • उम्र 18 से 40 वर्ष तक 
  • EPFO, NPS और ESIC के अंतर्गत कवर नहीं हो।
  • मासिक आय 15,000 रु से कम होनी चाहिए।
  • आवदेक के पास अपना सेविंग बैंक अकाउंट या जनधन बैंक अकाउंट जरूर होना चाहिए।
  • इस योजना के दायरे में रेहड़ी-पटरी वाले, हेड लोडर, ईंट भट्ठा, मोची, कूड़ा बीनने वाले, घरेलू कामगार, धोबी, रिक्शा चलाने वालों के अलावा ग्रामीण भूमिहीन मजदूर, कृषि श्रमिक, निर्माण श्रमिक, बीड़ी श्रमिक, हथकरघा श्रमिक, चमड़ा श्रमिक आदि आते हैं।

2 – प्रधानमंत्री मानधन योजना के लिए क्या है जरूरी डाॅक्यूमेंट

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवदेक का पूरा पता
  • मोबाइल नंबर

3- प्रधानमंत्री मानधन योजना के लिए कैसे करें आवेदन?

  • PMSYM के लिए अधिकृत वेब साइट maandhan.in/shramyogi पर लाॅगइन करें।
  • होम पेज पर Click here to apply now लिंक पर क्लिक करें,
  • फिर  Self Enrollment पर क्लिक करें।
  • अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और Proceed पर क्लिक करें।
  • आवदेक का नाम, ईमेल आइडी, कैप्चा कोड भरें
  • इसके बाद OTP आएगा, उसे भरें।
  • सभी जरूरी डॉकयुमेंट अपलोड करें।
  • फाॅर्म जमा करने के बाद प्रिंट जरूर कर लें ।

Related Articles

Back to top button
होली मे रहेगा बरकरार चेहरे का निखार Gold Ring के ये डिज़ाइन बनाए आपको स्टाइलिश ! MC Stan : जानिए कौन हैं एमसी स्टेन देश का पहला आश्चर्य ! लड़की से लड़का बना…अब मां बनने वाली है…… Engagement Ring Designs सगाई की अंगूठी जो आपके खास दिन को बना दे और भी खास। Women’s Office Dress : वर्किंग वुमन के लिए स्टाइलिश और कम्फर्टेबल ड्रेस। Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कारों से जुड़े विवाद की कहानी पराठों के है शौकीन, तो दिल्ली के “परांठे वाली गली” जरूर जाएं ! Christmas : क्रिसमस पर कम खर्च में करें इन जगहों की करें सैर। पौधे लगाएं मच्छर भगाए । Keep mosquitoes away from your home
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!