होम हेड लाइन मध्य प्रदेश मनोरंजन बिजनेस पर्सनल फाइनेंस ब्यूटी फैशन
---Advertisement---

KKR 04 रन से SRH की तूफानी पारी को धुल चटा दी

KKR Won By 04 Run : IPL 2024 का तीसरा मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। जहां हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। आपको बता दें की कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर और हैदराबाद के कप्तान कमिंस हैं। SRH तूफानी पारी खेलने के बावजूद भी KKR से 04 रन से हार गई।

कोलकाता नाइट राइडर्स

रहमनुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, मिचेल स्टार्क, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।

सनराइजर्स हैदराबाद

ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडन मार्क्रम, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, वॉशिंग्टन सुंदर, पैट कमिंस (कप्तान), शहबाज अहमद, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक।

चार विकेट के साथ 51रन

KKR से सुनील नरेन और फिल साल्ट ओपनिंग में आए और एक ओवर में सिर्फ तीन रन बनाये। दो ओवर के बाद स्कोर एक विकेट सुनील नरेन के साथ 23 रन और 3 ओवर के बाद 27 रन बनाये। चौथे ओवर में सिर्फ 32 रन पर श्रेयस अय्यर 00 और वेंकटेश अय्यर के साथ तीन विकेट गंवाए। तूफानी शुरआत के साथ 6 ओवर के बाद स्कोर सिर्फ 43 रन और 8वें ओवर में नितीश राणा चौथे विकेट के साथ पारी का 51रन है।

KKR ने SRH को दिया 209 का टारगेट

13वें ओवर में 105 के कुल स्कोर पर रमनदीप सिंह के रूप में पाचंवां विकेट और 14वें ओवर में 119 के स्कोर पर कोलकाता को छठा विकेट गंवा दिया। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) 20 ओवर में सात विकेट पर 208 रन बनाकर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 209 का टारगेट दिया।

65 के स्कोर पर SRH ने गवाया पहला विकेट

सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर मयंक अग्रवाल और अभिषेक शर्मा ने पहले ओवर में 12 रन बनाए। वहीं 3 ओवर के बाद स्कोर बिना किसी नुकसान के 27 रन और 5 ओवर के बाद SRH का स्कोर 58 रन हो गया। छठे ओवर में 65 के स्कोर से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना पहला विकेट गंवा दिया। सातवें ओवर में दो रन के साथ स्कोर 67 रन हो गया।

111 के स्कोर पर सनराइजर्स हैदराबाद का 4 विकेट

SRH का 8वें ओवर में 71रन के स्कोर पर दूसरा विकेट गिर गया।उसके बाद फिर 10 ओवर के बाद हैदराबाद का 99 रन और 12वें ओवर में 107 के स्कोर पर एडन मार्करम से तीसरा विकेट। 13वें ओवर में 111 के स्कोर पर राहुल त्रिपाठी जैसे बल्लेबाज़ को चौथे विकेट में गंवा दिया।

04 रन से SRH की हार

15 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 विकेट पर 128 रन और 17वें ओवर में अब्दुल समद का 145 के स्कोर पर पांचवां विकेट गिर गया। इस तरह से KKR द्वारा दिए गए लक्ष्य से 4 रनों से SRH हार गया और ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स 04 रन IPL2024 के तीसरे मैच की बिजेता हुई।

Live TV