होम हेड लाइन मध्य प्रदेश मनोरंजन बिजनेस पर्सनल फाइनेंस ब्यूटी फैशन
---Advertisement---

मध्य प्रदेश में आज स्वरोजगार योजनाओं के तहत 7,17,265 युवाओं को 5 हज़ार करोड़ का ऋण होगा वितरित

मध्य प्रदेश के सात लाख से ज्यादा युवाओं को आज स्वरोजगार की सौगात मिलने जा रही है. मुख्यमंत्री डाॅ. राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम आज मुरैना में मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया जायेगा। राज्य स्तरीय रोजगार दिवस के अभूतपूर्व अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के अंतर्गत 7,17,265 युवाओं को ₹5,151 करोड़ से अधिक की धनराशि के ऋण का वितरण। रोजगार दिवस कार्यक्रम एवं बैठक का आयोजन मुरैना कृषि मण्डी परिसर में किया जायेगा। मुरैना की सभा से मुख्यमंत्री चार जिलों अनूपपुर, बड़वानी, दमोह और छतरपुर के हितग्राहियों से सीधा संवाद करेंगे।

एमएसएमई सचिव और उद्योग आयुक्त पी नरहरि के मुताबिक, सात लाख युवाओं को स्वरोजगार के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 6 लाख 32 हजार 574 युवाओं को सर्वाधिक 4510 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया जायेगा।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 4 घंटे 40 मिनट तक मुरैना में रहेंगे। सुबह 11 बजे उनका हेलीकॉप्टर बटालियन हेलीपैड पर उतरेगा। सबसे पहले समाहरणालय में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। ग्वालियर-अहमदाबाद उड़ान का मुरैना से वर्चुअल उद्घाटन किया जाएगा। दोपहर 2 बजे शहर में जन धन्यवाद यात्रा (रोड शो) निकाली जायेगी। इसके बाद वह मंडी परिसर में आयोजित बैठक में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री पौने चार बजे मुरैना से रवाना होंगे।

सीएम इन योजनाओं में स्वरोजगार भी मुहैया कराएंगे

  • राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के 13812 समूहों को 380 करोड़ 71 लाख रू.
  • प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 67 हजार 166 लाभार्थियों को 113 करोड़ 44 लाख रुपये,
  • राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में 943 लोगों को 12 करोड़ 87 लाख रू.
  • 79 समूहों को 1 करोड़ 77 लाख रू की वित्तीय सहायता और 689 समूहों को 13 करोड़ 47 लाख 91 हजार टका क्रेडिट लिंकेज में दी जाएगी।
  • इसी तरह प्रधानमंत्री सृजन कार्यक्रम के तहत 905 लोगों को 56 करोड़ 60 लाख रुपये दिये गये हैं.
  • मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत 802 युवाओं को 54 करोड़ 44 लाख रु.
  • संत रबीदास स्वरोजगार योजना में 62 को 2 करोड़ 41 लाख 36 हजार रु.
  • डॉ. अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना में 65 को 13 लाख 35 हजार,
  • सावित्री बाई फुले सहायता योजना के तहत 18 युवाओं को 97 लाख 5 हजार रु.
  • भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना में 61 को दो करोड़ 12 लाख चार हजार,
  • मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना में 93 को 43 लाख 73 हजार रु.
  • अल्पसंख्यक पहल एवं स्वरोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री विमुक्त के तहत 27 युवाओं को 1 करोड़ 16 लाख 70 हजार रू.
  • घुमंतू एवं अर्धघुमंतू स्वरोजगार योजना के तहत नौ लोगों को स्वरोजगार विकसित करने के लिए 5 लाख 89 हजार रुपये का ऋण दिया जाएगा।

खुशखबरी! MP की लाडली बहनों को मिलेगा 200000रु, जानिए पूरा डिटेल

Avatar

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Live TV