होम हेड लाइन मध्य प्रदेश मनोरंजन बिजनेस पर्सनल फाइनेंस ब्यूटी फैशन
---Advertisement---

Madhya Pradesh : 450 रुपये में LPG सिलेंडर पाने के लिए ऐसे करें आवेदन

Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश में चुनाव होने हैं। चुनाव से ठीक पहले मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा ताबड़ तोड़ सरकारी ‘स्कीम’ की घोषणा खूब सुर्खियां बटोर रहीं हैं। लाडली बहना योजना (Ladli BehnaYojana) और लाडली बहना आवास योजना (Ladli Behna Awas Yojana) के बाद शिवराज सरकार ने 450 रुपये पर एलपीजी सिलेंडर देने का एलान किया है।

गैस सिलेंडर बिक्री रेट में होगा रिफिल, राज्य सरकार लौटाएगी शेष राशि

मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसे लेकर मौजूदा सत्ताधारी पार्टी ने राज्य की जनता के लिए कई योजनाओं की घोषणा की है। सीएम चौहान ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए कहा कि सावन के महीने में जिन लाभार्थियों ने गैस सिलेंडर रिफिल करवाया है उन्हें 450 रुपये में पड़ेगा, राज्य सरकार की ओर से शेष राशि को लाभार्थियों के बैंक खाते में वापस लौटाई जाएगी।

LPG Cylinder Price Today : रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी, 350 रुपये महंगा हुआ एलपीजी सिलिंडर

450 रुपये में LPG सिलेंडर को पाने के लिए ऐसे करें आवेदन

  • LPG सिलेंडर को सब्सिडी रेट में पाने के लिए लाभार्थियों को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
  • इसमें वही रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे जिनके पास पहले से गैस कनेक्शन उपलब्ध है।
  • उज्जवला योजना की लाभार्थी भी रजिस्ट्रेशन करवा सकती है।
  • रजिस्ट्रेशन के लिए दो दस्तावेज गैस कनेक्शन आईडी और दूसरा समग्र आईडी की जरूरत होगी।
  • जहां से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का रजिस्ट्रेशन हुआ था वहीं सब्सिडी रेट के लिए रजिस्ट्रेशन होगा।
  • मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बनाए केंद्रों पर सब्सिडी रेट पर LPG सिलेंडर के लिए रजिस्ट्रेशन होगा।

 25 सितंबर को पोर्टल पर गैस कनेक्शनधारीओं का कलेक्ट डेटा होगा उपलब्ध

राज्य सरकार भी सभी गैस कंपनियों से राज्य के गैस कनेक्शनधारी का रिकार्ड कलेक्ट कर रही है, जिसे 25 सितंबर को पोर्टल पर कलेक्ट डेटा को उपलब्ध कराएगी। इससे राज्य के लोगों को अपना डिटेल देखने में सुविधा होगी। इस दौरान आने वाली किसी भी प्रकार की समस्या के लिए शिकायत निवारण ऐप भी तैयार किया जा रहा है।

LPG

सभी गैस कनेक्शनधारी को ऐसे मिलेगा अनुदान का लाभ

  • सभी गैस कनेक्शनधारी को गैस कंपनियों की बिक्री रेट पर ही खरीदना होगा, गैस सिलेंडर 450 रुपये रेट में पड़े उसके लिए राज्य सरकार बाकी जमा राशि को रिफंड करेगी।
  • एलपीजी सिलेंडर हर महीने एक सिलेंडर पर ही लाभार्थियों को सब्सिडी रेट पर मिलेगा।
  • उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के बैंक खाते में ऑयल कंपनियों द्वारा अनुदान राशि जमा की जाएगी और इस राशि को राज्य सरकार द्वारा ऑयल कंपनियों को दी जाएगी।
  • राज्य में जो लोग उज्ज्वला योजना के लाभार्थी हैं उन्हें उनके बैंक खाते में राज्य सरकार द्वारा अनुदान राशि भेजी जाएगी।
  • जिन लाभार्थियों ने 4 जुलाई से लेकर 31 अगस्त के बीच गैस सिलेंडर रिफिल कराया था उन्हें इसी प्रक्रिया के तहत अनुदान राशि भेजी जाएगी।
  • आने वाले दिनों गैस के दामों में किसी तरह की बढ़ोतरी होगी तो उस राशि की भरपाई भी राज्य सरकार अनुदान के रुप में करेगी।
Live TV