होम हेड लाइन मध्य प्रदेश मनोरंजन बिजनेस पर्सनल फाइनेंस ब्यूटी फैशन
---Advertisement---

IPL2024 में मयंक यादव का चला जादू, 153 रनों पर ढेर हो गई RCB

IPL2024 : आज IPL के 17वें सीजन का 15वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर लखनऊ के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस पारी के छठे ओवर में 53 रनों के स्कोर पर केएल राहुल के रूप में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहला विकेट गंवा दिया।

लखनऊ ने बेंगलुरु को दिया 182 रनों का लक्ष्य

उसके बाद 9वें ओवर में 73 के स्कोर पर सिराज ने देवदत्त पडिक्कल को आउट कर दिया। अब मार्कस स्टोइनिस 14वें ओवर में 129 रनों पर तीसरे  विकेट में कैच आउट। उसके बाद 17वें ओवर में 143 रनों पर क्विंटन डिकॉक कैच आउट और लखनऊ सुपर जायंट्स ने चौथा विकेट गंवा दिया। वहीं पांचवां विकेट18वें ओवर की अंतिम गेंद पर आयुष बदोनी भी कैच आउट। इस तरह से लखनऊ 181 रन बनाकर बेंगलुरु को 182 रनों का लक्ष्य दिया।

बेंगलुरु का 59रनों के साथ चार विकेट

रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु से बल्लेबाजी के लिए कोहली और डु प्लेसिस उतरे हैं, जो 1 ओवर के बाद 9 रन बनाये है। पाचंवें ओवर में 40 के स्कोर पर एम. सिद्धार्थ ने विराट कोहली के तौर पर पहला विकेट ले लिया। अब छठे ओवर में फैफ डु प्लेसिस रन आउट और ग्लेन मैक्सवेल कैच आउट तो स्कोर 48 रन हो गया। वहीं स्पीड स्टार मयंक यादव ने 8वें ओवर में आरसीबी के कैमरून ग्रीन को 59 रन पर बोल्ड आउट किया।

बेंगलुरु 153 रनों पर हो गई ढेर

अब अनुज रावत के रूप में 13वें ओवर में 94 के स्कोर पर पांचवां विकेट और 103 रनों पर रजत पाटीदार कैच आउट हुए। 17वें ओवर में 136 के स्कोर पर दिनेश कार्तिक आउट और 138 के स्कोर पर 9वां विकेट में महिपाल लोमरोर आउट हुए। इस तरह लखनऊ सुपर जायंट्स से मिले 182 रनों के लक्ष्य के सामने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 153 रनों पर ही ढेर हो गई।

Live TV