MP Police Viral Video : टीआई अनिल यादव ने देश भक्ति गाने पर तिरंगे के साथ जमकर लगाए थिरके, वीडियो वायरल

MP Police Viral Video : इंदौर शहर में एक पुलिसकर्मी का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वह तिरंगा लहराते हुए डांस करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो गांधीनगर सिटी टीआई अनिल यादव का है जिनके कई वीडियो वायरल हैं। इससे पहले वह शहर के एमजी रोड थाने में कार्यरत थे।
इंदौर के टीआइ अनिल यादव का देशभक्ति गानों पर नाचते हुए वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हो रहा है।#Indore #IndoreNews #MPNews #MadhyaPradesh #viralvideo #viral #Naiduniahttps://t.co/6IcAgjAK5q pic.twitter.com/vBdvuniP4E
— NaiDunia (@Nai_Dunia) August 14, 2023
देशभक्ति गाने पर डांस करते टीआई अनिल यादव का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। एमजी रोड थाना प्रभारी राजवाड़ा और गांधी हॉल प्रभारी यादव फिल्मी गानों पर डांस वीडियो बनाते थे। जब उनका तबादला हो गया तो यादव कुछ वर्षों तक शहर से बाहर रहे। इस बार वे फिर लौटे और गांधीनगर थाने के प्रभारी बने।
शनिवार को घर-घर तिरंगे के लिए रैली निकाली गई तो वीडियो शूट करने का मौका तलाश रहे यादव को खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। यादव तो बस डांस करने के मौके की तलाश में थे और उसी समय डीजे बजते ही यादव के पैर थिरकने लगे। अंतर यह था कि इस बार वे हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति गीतों पर नाच रहे थे।