होम हेड लाइन मध्य प्रदेश मनोरंजन बिजनेस पर्सनल फाइनेंस ब्यूटी फैशन
---Advertisement---

मध्यप्रदेशऔर छत्तीसगढ़ नहीं, ये राज्य है कोयला उत्पादन मे नंबर 1

कोयला ऊर्जा के सबसे महत्वपूर्ण स्रोतों में से एक है। मौजूदा समय में कोयले के बिना दुनिया की कल्पना भी नहीं की जा सकती। भारत में कोयले की सैकड़ो खदाने हैं। जिससे हर साल लाखों टन कोयला निकाला जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं? कि भारत में सबसे ज्यादा कोयला किस राज्य से निकाला जाता है? Which state is number 1 in coal production?

भारत में कोयला उत्पादन के मामले में कौन सा राज्य नंबर वन है, इसके लिए एक लिस्ट जारी की गई है। तो चलिए आपको बताते हैं, इस लिस्ट कौन सा राज्य किस स्थान पर है, और हर साल वहाँ से कितना कोयला निकाला जाता है?

Which state is number 1 in coal production

8 – उत्तर प्रदेश (UP)

जारी की गई लिस्ट में उत्तर प्रदेश ने आठवां स्थान हासिल किया है। यहां से देश के कुल कोयले का 2.3 प्रतिशत खनन किया जाता है।

7 – पश्चिम बंगाल (West Bengal)

सातवें नंबर पर पश्चिम बंगाल ने जगह बनाई है। यहां से कुल कोयले का 3.7 प्रतिशत खनन किया जाता है।

6 – महाराष्ट्र (Maharashtra)

छठवाँ स्थान हासिल करने वाला महाराष्ट्र देश का कुल 7.5% कोयला उत्पादन करता है।

5 – तेलंगाना (Telangana)

तेलंगाना इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर है, जहां से देश का 7.8 फ़ीसदी कोयला निकाला जाता है।

4 – मध्य प्रदेश (MP)

मध्य प्रदेश ने इस लिस्ट में चौथे नंबर पर जगह बनाई है। यहां से हर साल देश का 16.4 फ़ीसदी कोयला उत्पादन किया जाता है।

3 – झारखंड (Jharkhand)

तीसरे नंबर पर आता है झारखंड। जो हर साल देश के 17.5 फ़ीसदी कोयले का उत्पादन करता है।

2 – छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है, छत्तीसगढ़। जो हर साल देश के 20.5 फ़ीसदी कोयल का उत्पादन करता है।

1- उड़ीसा (Orissa)

इस लिस्ट में नंबर वन स्थान हासिल करने वाला राज्य है उड़ीसा। जहां से हर साल देश के कुल कोयले का 24.5 फीसदी खनन किया जाता है। ये लिस्ट 2022 23 के आंकड़ों पर आधारित है।

Live TV