होम हेड लाइन मध्य प्रदेश मनोरंजन बिजनेस पर्सनल फाइनेंस ब्यूटी फैशन
---Advertisement---

Organza Saree Design : ग्लैमरस और स्टनिंग लुक पाने के लिए पहनें ये खूबसूरत ऑर्गेंजा साड़ियां

Organza Saree Design : अगर आप इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि किसी कार्यक्रम में जाते समय क्या पहनें तो हम आपको ऑर्गेंजा साड़ी पहनने की सलाह देते हैं। क्योंकि इससे आप खूबसूरत दिखेंगी। इन साड़ियों का वजन बहुत हल्का है, जिससे आप इन्हें पूरे दिन आराम से पहन सकती हैं। किसी भी फंक्शन या पार्टी में जाने से पहले इन खूबसूरत साड़ियों को देख लें। हमें यकीन है कि ये साड़ियां आपके गेटअप को और भी ग्लैमरस बनाएंगी।

Black Organza Saree

Organza Saree Design : ग्लैमरस और स्टनिंग लुक पाने के लिए पहनें ये खूबसूरत ऑर्गेंजा साड़ियां

ब्लैक कलर की इस साड़ी पर किया गया कढ़ाई का काम काफी खूबसूरत है। इस साड़ी को किसी भी शादी, पार्टी या इवेंट में पहना जा सकता है। इसे पहनने से आप भीड़ में अलग नजर आएंगी। इस साड़ी के साथ आपको एक डिजाइनर ब्लाउज भी मिलता है जिसे आप अपनी दूसरी साड़ियों के साथ भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

Pure Organza Saree

Organza Saree Design : ग्लैमरस और स्टनिंग लुक पाने के लिए पहनें ये खूबसूरत ऑर्गेंजा साड़ियां

ब्लू रंग की यह ऑर्गेंजा साड़ी बाकियों से अलग है। इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें दो रंगों का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही इस पर की गई कढ़ाई डिज़ाइन इसे काफी खास बनाती है।

Yellow Handcrafted Gota Patti Organza Saree

Organza Saree Design : ग्लैमरस और स्टनिंग लुक पाने के लिए पहनें ये खूबसूरत ऑर्गेंजा साड़ियां

पीले रंग की इस ऑर्गेंजा साड़ी की सबसे खास बात ये है कि इसका बेस सिल्क से बना है। रेशमी कपड़े से बना होने के कारण इसकी चमक भी अधिक होती है। इसके बॉर्डर खूबसूरत गोल्डन कलर के हैं। इस साड़ी के किनारों को पूरी तरह से सजाया गया है।

फैशन से जुड़े ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े

Avatar

Seema Shah

सुंदरता और फैशन के प्रति जुनून के साथ urjanchaltiger.com पर लिखते हुए कई साल बीत गए। शृंगार के प्राचीन और आधुनिक शैली पर गहन अध्ययन कर आपके लिए बेहतर पोस्ट करती हूँ। साथ ही फैशन जगत के जरूरी अपडेट प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Live TV