
Pathaan : Shah Rukh Khan की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पठान’ ने फिल्म वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 1050 करोड़ से अधिक की कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई है। इसके साथ ही फिल्म ने हिन्दी सिनेमा के इतिहास मे नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। अब यह फिल्म एक और नया इतिहास रचने के लिए तैयार है।
दरअसल शाहरुख खान की फिल्म पठान 12 मई को बांग्लादेश मे रिलीज़ होने जा रही है। इसके साथ ही यह 1971 में देश के बंटवारे के बाद बांग्लादेश में रिलीज होने वाली पहली हिंदी फिल्म बन जाएगी।
Bollywood superstar #ShahRukhKhan's blockbuster '#Pathaan' will now become the first Hindi film to release in #Bangladesh post 1971. It is set to release on May 12 in Bangladesh. pic.twitter.com/oXRA1sYamL
— IANS (@ians_india) May 5, 2023