होम हेड लाइन मध्य प्रदेश मनोरंजन बिजनेस पर्सनल फाइनेंस ब्यूटी फैशन
---Advertisement---

आर.के.विश्वकर्मा बने UP के नए कार्यवाहक DGP

आर.के.विश्वकर्मा (RK Vishwakarma) ने पूर्व डीजीपी डी.एस. चौहान से उत्तर प्रदेश पुलिस के नए पुलिस महानिदेशक (DGP) के रूप में पदभार ग्रहण किया।पुलिस महानिदेशक (DGP) ने कहा कि माफियाओं का सफाया, अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस, तकनीकी केंद्रित पुलिसिंग और नागरिकों की करुणा के साथ सेवा करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।

शुक्रवार को 1988 बैच के IPS अधिकारी आरके विश्वकर्मा (RK Vishwakarma) ने कार्यभार संभाला है। हालांकि दो महीने बाद आर.के. विश्वकर्मा (RK Vishwakarma) का भी रिटायरमेंट है। उन्होंने दोपहर 2 बजे पुलिस मुख्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया है।

आर.के.विश्वकर्मा बने UP के नए कार्यवाहक DGP

आर के विश्वकर्मा फिलहाल पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष हैं। आईपीएस मुकुल गोयल के बाद वह दूसरे सबसे सीनियर आइपीएस हैं। उनका रिटायरमेंट मई 2023 में होना है। इस दौरान दो माह तक उनके पास यह प्रभार रहेगा। उसके बाद डीजीपी के लिए प्रपोजल भेजा जाएगा।

आरके विश्वकर्मा (RK Vishwakarma) 1988 बैच के IPS अधिकारी हैं। वह यूपी के जौनपुर के रहने वाले हैं। आरके विश्वकर्मा ने आईआईटी रुड़की से बीटेक और आईआईटी दिल्ली से एमएस किया। इसके अलावा उन्होंने आईआईटी दिल्ली से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में पीएचडी की है।

News Desk

News Desk

URJANCHAL TIGER  दैनिक समाचार पोर्टल और मासिक पत्रिका,  वर्तमान मामलों और मीडिया विश्लेषण का एक मंच है। हम स्वतंत्रता और पारदर्शिता को महत्व देते हैं और मानते हैं कि दोनों, लोकतंत्र और स्वस्थ समाज के अभिन्न अंग हैं। यह समाचार मीडिया पर भी लागू होता है, जिसे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में जाना जाता है।

Live TV