
बॉलीवुड गायक कैलाश खेर (Kailash Kher) अपनी बेहतरीन गायकी के साथ साथ बेबाक अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। हाल ही में कैलाश खेर (Kailash Kher) खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के उद्घाटन समारोह में पहुंचे, जहां उन्हें गुस्सा आ गया और उन्होंने माइक में चिल्लाना शुरू कर दिया।
कैलाश खेर (Kailash Kher) बोले – “ऐसा मत करो, हमारा दम घुट रहा है, फिर भी हम नाच रहे हैं…, इस पर भी ध्यान दो। तमिज जैसी कोई चीज नहीं है, और तुम होशियारी झाड़ रहे हो”।
'खेलो इंडिया' की खोली पोल
प्रधानमंत्री जी के स्वघोषित नवरत्न ने।
..तभी तो इतना अहंकार है।#KailashKher pic.twitter.com/VlbpZ2Lcgc— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) May 26, 2023