Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

Singrauli News : मारपीट के मामले मे फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार ।

बैढ़न कार्यालय ।। मारपीट के मामले फरार स्थाई वारंटी को मोरवा पुलिस ने आरोपी को बरगवां थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया है।

मोरवा थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की मारपीट के मामले में फरार आरोपी सुन्दरलाल उर्फ़ सुन्दर पिता चित्रसेन जायसवाल अपने घर आया हुआ है। फरार आरोपी के विरुद्ध  प्रकरण क्रमांक 1512/15 के धारा 294, 323, 506, 34 भादवि  मामला पंजीबद्ध था। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी वरिष्ठ अधिकारी को अवगत कर तत्काल एक टीम का गठन किया। और बरगवां थाना क्षेत्र में रवाना किया। 

मुखबिर द्वरा बताए गए स्थान से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। 

Categories Uncategorized
Live TV