म्यार नदी में 10 वर्षीय बच्चे की डूबने से हुई मौत !
सिंगरौली।। कोतवाली क्षेत्र के म्यार नदी में आज एक हिर्वाह निवासी अहकमूल अंसारी ऑडिट आबिद अली अंसारी उम्र 10 वर्ष की नदी में डूबने से मौत हो गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को नदी से निकलवा कर मर्ग कायम कर शव का पंचनामा तैयार करने के लिए पोस्टमॉडम भेजवाया।
हां म्यार नदी में गिरने से हिर्वाह निवासी एक 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है,जांच चल रही है।
महेंद्र सिंह पटेल शासन चौकी प्रभारी