T20 World Cup 2024 : 2024 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत और साउथ अफ्रीका ने अपनी जगह पक्की कर ली है। टी20 विश्व कप के फाइनल से पहले ही नए नियम का ऐलान हो गया। जिसमें बल्लेबाजों को काफी फायदा मिलेगा और गेंदबाजों को बड़ा नुकसान झेलना पड़ेगा। यह लंका प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत 1 जुलाई से होने जा रही है। जिसमें जाफना किंग्स, दांबुला थंडर्स, कोलंबो स्ट्राइकर्स, बी लव कैंडी और गॉल टाइटंस शामिल हैं।
NEW RULE ALERT 🚨
The Lanka Premier League 2024 is set to bring a new RULE CALLED 'Power Blast Overs'. This will be implemented during the 16th and 17th overs of each team's innings, providing them with an additional two-over power-play. pic.twitter.com/yrE4RQLv09
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) June 28, 2024
T20 World Cup 2024 के फाइनल से पहले नए नियम का ऐलान
आपको बता दें की श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा ऐलान किया है। आगामी सीजन लंका प्रीमियर लीग में ‘पावर ब्लास्ट ओवर’ लागू होने जा रहा है। यह प्रत्येक टीम की पारी के 16वें और 17वें ओवर के दौरान लिया जाएगा। जिससे सभी टीमों को 2 ओवर का अतिरिक्त पावर प्ले मिलेगा। इसका मतलब है कि इन दो ओवर में सीमा रेखा पर केवल 2 खिलाड़ी होंगे, जिससे बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान हो जाएगा।
IND vs SA : साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में ये भारतीय खलाड़ी पड़ेंगे भारी