हिन्दी न्यूज
Viral Video : मंच पर दूल्हे ने की ऐसी हरकत, देख लोग बोले- पंख कटने से पहले आखिरी बार फड़फड़ाता परिंदा

Viral Video : शादी से जुड़े ज्यादातर वीडियो इंटरनेट पर देखे और शेयर किए जाते हैं और क्या हो अगर वीडियो डांस से जुड़ा हो। हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दूल्हे ‘मियां’ स्टेज पर डांस करते नजर नहीं आ रहे हैं, लेकिन दुल्हन के एक्सप्रेशन देखने लायक हैं।
देखे वीडियो-
दूल्हे की खुशी तो एकदम देखने लायक हैं 😂 pic.twitter.com/0j4FYvoI98
— Hasna Zaroori Hai 🇮🇳 (@HasnaZarooriHai) May 12, 2023
इस फनी वीडियो में दूल्हा स्टेज पर खुशी से डांस करता नजर आ रहा है. दूल्हा-दुल्हन का ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपका भी डांस करने का मन करेगा. जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है कि भोजपुरी गाना बजते ही दूल्हे को डांस का बुखार चढ़ जाता है और उसका भी गला टूट जाता है. दूल्हे को इस तरह डांस करते देख दुल्हन की हंसी छूट गई।