होम हेड लाइन मध्य प्रदेश मनोरंजन बिजनेस पर्सनल फाइनेंस ब्यूटी फैशन
---Advertisement---

इफ्तार पार्टी के लिए मशहूर बाबा सिद्दीकी का बिहार से क्या है खास कनेक्शन?

बाबा सिद्दीकी एक बार फिर इफ्तार पार्टी (Baba Siddiqui Iftar party) को लेकर सुर्खियों मे हैं। हर साल की तरह इस साल भी बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी मे बॉलीवुड सितारों का मजमा लगा। यही बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी की लाइम लाइट ली असली वजह है।लेकिन क्या आप जानते हैं? मुंबई और बॉलीवुड सितारों के बीच खास मुकाम रखने वाले बाबा सिद्दीकी का बिहार से भी बहुत गहरा नाता है।

सलमान हो या शाहरुख, बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के सभी जाने माने सितारे उनके एक बुलावे पर बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी मे पहुँच जाते हैं।

इफ्तार पार्टी के लिए मशहूर बाबा सिद्दीकी का बिहार से क्या है खास कनेक्शन?

बाबा सिद्दीकी का पुरा नाम बाबा ज़ियाउद्दीन सिद्दीकी है। बाबा सिद्दीकी बांड्रा वेस्ट से 3 बार विधायक रहने के साथ साथ महाराष्ट्र सरकार मे मंत्री भी रह चुके है। लेकिन बाबा सिद्दीकी मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैंं। बाबा सिद्दीकी का जन्म बिहार के गोपालगंज जिले मे स्थित मांझा ब्लॉक के शेखटोली गांव में हुआ था।

बचपन मे ही वह अपने पिता के साथ मुंबई आ गए और तब से यहीं रहने लगे। बाबा सिद्दीकी का बिहार मे अपने पिता के नाम पर ट्रस्ट भी चलाते हैं, जिसका नाम अब्दुल रहीम मेमोरियल ट्रस्ट है। यह ट्रस्ट मांझा ब्लॉक मे बिहार बोर्ड के दसवीं टॉपर्स के प्रोत्साहन के लिए काम करता है।

इसके अलावा पटना मे भी उनका एक मकान है। बाबा सिद्दीकी ने पिछले साल पटना मे भी इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था। उनकी इस इफ्तार पार्टी (Baba Siddiqui Iftar party) मे बिहार के दिग्गज नेताओं ने भी शिरकत की थी। जिसे बाद उनके बिहार की राजनीति मे आने की अटकलें तेज हो गई थी।

Avatar

नौशाबा अंजुम

मैं नौशाबा अंजुम एक डिजिटल कंटेन्ट क्रीऐटर हूं। मैं पिछले कई सालों से एंटरटेनमेंट और फैशन पर रिपोर्ट/लेख लिख रही हूं। फ्री टाइम में मुझे फिल्म देखना म्यूजिक सुनना और खाना बनना बेहद पसंद है। मैं अपनी स्टोरीज urjanchaltiger.com के जरिए आप तक सटीक जानकारियां दे कर आपको गलेमर्स की दुनियां से रु ब रु कराती रहती हूँ।

Live TV