करोड़पति प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का वैज्ञानिक EOW की टीम को देखते गश खाकर गिर पड़ा। 

By Tauheed Raja

Published on:

---Advertisement---

मध्य प्रदेश के सतना में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का एक वैज्ञानिक करोड़पति निकला है। यह खुलासा ईओडब्ल्यू EOW की छापामार कार्रवाई के बाद हुआ है। छापामार कार्रवाई सतना जिले के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड वैज्ञानिक सुशील कुमार मिश्रा के घर हुआ है।

जानकारी के अनुसार,सुशील कुमार मिश्रा  प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में बतौर वैज्ञानिक पदस्थ हैं। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) की रीवा टीम उनके घर पर छापा मारा है। बताया गया है कि EQW ईओडब्ल्यू टीम सुबह 6 बजे सतना के मारुति नगर स्थित वैज्ञानिक के घर पहुंची। घर का दरवाजा वैज्ञानिक ने खुद खोला। जैसे ही वैज्ञानिक को पता चला की EOW टीम है, वह गश खाकर गिर पड़ा। 

घर से मिला करोड़ों की संपत्ति

छापामार कार्रवाई टीआई मोहित सक्सेना और प्रवीण चतुर्वेदी के नेतृत्व में 25 सदस्यीय टीम कर रही है। अब तक घर से ही करोड़ों की संपत्ति मिली है। 

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Related Post