Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

MP News : मध्य प्रदेश में छात्रावासों की निगरानी के लिए राज्य सरकार ने 13 आईएएस अधिकारियों की समिति का किया गठन

MP News : मध्य प्रदेश में छात्रावासों की निगरानी के लिए राज्य सरकार ने 13 आईएएस अधिकारियों की एक समिति बनाई है। इसके तहत अधिकारी एससी, एसटी, ओबीसी और सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों के लिए संचालित छात्रावासों और आश्रमों की व्यवस्थाओं पर रिपोर्ट तैयार करेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिये हैं।

समिति के सदस्य हर दो माह में तीन दिन तक छात्रावास एवं आश्रम का औचक निरीक्षण करेंगे। अधिकारी छात्रावासों और आश्रमों में पाई जाने वाली कमियों और असुविधाओं से सरकार को अवगत कराएंगे। 13 अधिकारी जांच रिपोर्ट अपर मुख्य सचिव को सौंपेंगे। इसमें जनजातीय विभाग नोडल विभाग बन गया है।

जिन 13 अधिकारियों की समिति बनाई गई है उनमें पी नरहरि, नवनीत मोहन कोठारी, संजय गोयल, एम सेल्वेंद्रम, रघुराज एमआर, शिल्पा गुप्ता, लोकेश कुमार जाटव, जॉन किंग्सले एआर, श्रीमन शुक्ला, एसआई बी चक्रवर्ती, अनिल सुचारी, ओम प्रकाश श्रीवास्तव शामिल हैं। ललित कुमार दाहिमा को जिम्मेदारी दी गई है।

Avatar

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Live TV