Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

Sabarmati Express derails : एमपी से गुजरने वाली ये ट्रेनें रद्द, इन ट्रेनों का बदला रूट

Sabarmati Express derails : उत्तर प्रदेश के वाराणसी से मध्य प्रदेश होते हुए अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस देर रात करीब 2:50 बजे यूपी के कानपुर के गोविंदपुरी इलाके में पटरी से उतर गई। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 19168 के 20 डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना के बाद ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों में दहशत फैल गई। वहीं, हादसे की गंभीरता को देखते हुए इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव भी किया गया है। इस बदलाव का असर मध्य प्रदेश से गुजरने वाली ट्रेनों पर भी पड़ा है।

हादसे के बाद एमपी से गुजरने वाली ये ट्रेनें रद्द

  • ग्वालियर-इटावा मेमू एक्सप्रेस (ग्वालियर-इटावा मेमू एक्सप्रेस रद्द) ट्रेन संख्या 01887 और 01888 शनिवार 17 अगस्त को रद्द कर दी गई।
  • ग्वालियर-भिंड मेमू एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 01889 और 01890 शनिवार 17 अगस्त को रद्द कर दी गई.
  • इसके अलावा वी झांसी-लखनऊ स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 01823 और 01824 शनिवार 17 अगस्त को रद्द कर दी गई।
  • वी झाँसी-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 11109 शनिवार, 17 अगस्त को रद्द कर दी गई।
  • कानपुर-मानिकपुर मेमू एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन संख्या 01802 और 01801 शनिवार, 17 अगस्त को रद्द कर दी गईं।
  • कानपुर-वी झाँसी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 01814 और 01813 आज रद्द रहेगी।

इन ट्रेनों का बदला रूट

  • वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 11110 का मार्ग संशोधित किया गया है, 17 अगस्त को यह ट्रेन गोविंदपुरी-इटावा-भिंड-ग्वालियर-वी झाँसी से होकर गुजरेगी।
  • कुशीनगर एसएफ एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 22537 के रूट में भी बदलाव किया गया है.
  • गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल से ट्रेन संख्या 20104 का रूट संशोधित किया गया है. यह ट्रेन कानपुर-इटावा-भिंड-ग्वालियर-वी झांसी से होकर गुजरेगी।
Avatar

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Live TV