Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

Paris Paralympics : अवनि लेखरा ने पेरिस पैरालंपिक्‍स में रच दिया इतिहास, दूसरी बार स्वर्ण पदक जीता

Paris Paralympics : अवनी ने पेरिस पैरालंपिक गेम्स में इतिहास रच दिया है। उन्होंने 249.7 स्कोर के साथ गोल्ड मेडल जीता है। इस दौरान उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उन्होंने टोक्यो पैरालंपिक खेलों में 249.6 का स्कोर अर्जित किया। अवनि ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल (एसएच1) श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता। अवनी ने लगातार दूसरी बार पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीता।

उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल कैटेगरी (SH1) में पहला स्थान हासिल किया है। भारत की अन्य पैरा-शूटर मोना अग्रवाल ने इसी स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।

अवनि लेखारा महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल (एसएच1) फाइनल की स्टैंडिंग में दूसरे स्थान पर रहकर फाइनल में पहुंचीं। उन्होंने वर्गीकरण में 625.8 का स्कोर प्राप्त किया था। जबकि उनकी हमवतन मोना अग्रवाल वर्गीकरण में पांचवें स्थान पर रहीं। इरीना शचेतनिक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्होंने क्वालिफिकेशन राउंड में 627.5 अंक हासिल किए थे।

Avatar

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Live TV