Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

कंटेनर से करोड़ों के Apple मोबाइल चोरी, नहीं दर्ज हुई FIR, थाना प्रभारी सहित SI निलंबित

MP News : मध्य प्रदेश के सागर में नेशनल हाईवे 44 पर एप्पल कंपनी के मोबाइल फोन ले जा रहे एक कंटेनर से 1600 मोबाइल फोन चोरी हो गए। इन मोबाइल की कीमत करीब 12 करोड़ रुपये बताई जा रही है। सबसे शर्मनाक बात तो यह है कि मोबाइल चोरी होने के बाद सागर जिले की बद्री पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की, जबकि कंटेनर चालक शिकायत दर्ज कराने के लिए इधर-उधर भटकता रहा। जब इसकी जानकारी सागर रेंज आईजी को मिली तो उन्होंने मामले में बांदरी थाना प्रभारी और एएसआई को सस्पेंड कर दिया।

ढाबे के पास कंटेनर खड़ा कर चालक सो गया

इसके अलावा आईजी ने कंटेनर से चोरी हुए मोबाइल फोन का पता लगाने के लिए पांच टीमें गठित की हैं। जानकारी के मुताबिक, एप्पल कंपनी का मोबाइल फोन लेकर एक कंटेनर 15 दिन पहले चेन्नई से निकला था। शुक्रवार रात ड्राइवर को नींद आने लगी, जिसके बाद उसने कंटेनर को बांदरी में एक ढाबे के पास खड़ा किया और सो गया।

चालक शिकायत दर्ज कराने के लिए भटकता रहा

सुबह जब कंटेनर चालक उठा तो उसके हाथ-पैर और मुंह बंधे हुए थे। हालांकि, जब उन्होंने कार में बैठकर देखा तो वहां कोई मोबाइल फोन नहीं था। ड्राइवर ने इसकी सूचना कंपनी के अधिकारियों और संबंधित थाने को दी, लेकिन पुलिस ने उसकी एक न सुनी और न ही एफआईआर दर्ज की गई।

बताया जा रहा है कि जब ड्राइवर कंटेनर लेकर निकला तो उसके साथ एक सुरक्षा गार्ड भी था। हालांकि, गाड़ी रोकने के बाद ड्राइवर और सिक्योरिटी गार्ड ढाबे पर चाय पीने चले गए।

जांच के लिए पांच टीमें बनाई गईं

सागर रेंज आईजी प्रमोद कुमार ने कहा कि उन्हें एक मामले की जानकारी है। ड्राइवर ने शिकायत की कि जब उसे बंधक बनाया गया तो करीब 1600 एप्पल कंपनी के मोबाइल फोन चोरी हो गए। इस मामले में हमने टेलीफोन कंपनी, परिवहन कंपनी और सुरक्षा कंपनी से बात की है। सूचना मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हालांकि इसकी जांच के लिए पांच टीमें बनाई गई हैं जो सभी पहलुओं पर जांच कर रही हैं। टोल टैक्स से लेकर जीपीएस लोकेशन तक की ट्रैकिंग की जा रही है।

Avatar

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Live TV