Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

CM Mohan Yadav : प्रदेश मंत्री सप्ताह में दो दिन भोपाल में रहेंगे, जनप्रतिनिधियों की शिकायतों का होगा निराकरण

CM Mohan Yadav : पार्टी विधायकों के लिए अब मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री और मंत्रियों से मिलना आसान हो जाएगा। प्रदेश सरकार के मंत्री सप्ताह में दो दिन सोमवार और मंगलवार को भोपाल में रहेंगे। इस दौरान विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों पर मंत्रियों से चर्चा कर सकेंगे। इससे जन प्रतिनिधियों की शिकायतें भी दूर होंगी। दरअसल, विभिन्न प्रमंडलों की बैठकों के दौरान विधायकों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के समक्ष यह मुद्दा उठाया था। इसमें यह बात सामने आई कि विधायकों की बात मानने के लिए दिन तय किए जाएं।

इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस सहमति पर पहुंचने को कहा। अब मंत्री सप्ताह में दो दिन सोमवार और मंगलवार को भोपाल में रहेंगे। मंगलवार को कैबिनेट की बैठक है। ऐसे में अब विधायक मंत्रालय के मंत्रियों से मिलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। साथ ही मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों को जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया गया।

इसके पीछे तर्क यह है कि जन प्रतिनिधियों को अपने क्षेत्र की समस्याओं और विकास के मुद्दों पर सरकार से सीधे संपर्क में रहना चाहिए, ताकि काम में तेजी आ सके और समस्याओं का समय पर समाधान हो सके। अपने मेटा कीवर्ड और कीवर्ड अंग्रेजी में प्रदान करें।

Avatar

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Live TV