Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

Home Loan बेहद कम इन्ट्रेस्ट में पाने के लिए अपनाएं ये ट्रिक

Home Loan : घर की जरूरत हर किसी को होती है, लेकिन इसे पूरा करना इतना आसान नहीं होता क्योंकि प्रॉपर्टी की कीमतें इतनी ज्यादा होती हैं। ऐसे में होम लोन उनके सपनों को साकार करने में मददगार होता है। आपको बता दें की होम लोन एक लंबी अवधि वाला होता है, जिसे  ब्याज समेत लौटाना होता है। होम लोन जितना लम्बा समय का होता है, उतना ही अधिक ब्याज चुकाना पड़ता है। इसलिए ब्याज का भुगतान जल्द से जल्द किया जाना चाहिए।

इन स्मार्ट तरीके से चुकाएं होम लोन

  • एक समय में एक ही ऋण लें और अपनी ऊर्जा उसे चुकाने पर केंद्रित करें। भुगतान में चूक पर जुर्माना लगेगा और आपकी वित्तीय स्थिति खराब हो जाएगी।
  • समय-समय पर होम लोन का पूर्व भुगतान करना आपके होम लोन को जल्दी चुकाने का एक अच्छा तरीका है क्योंकि इससे आपकी पुनर्भुगतान अवधि कम हो जाती है। इससे ग्राहक को कुल ब्याज भुगतान की भी बचत होती है।
  • यदि आप नौकरीपेशा हैं या ऐसे पेशे में हैं जहां समय के साथ आपकी आय बढ़ सकती है, तो अपने होम लोन की ईएमआई को धीरे-धीरे बढ़ाने का प्रयास करें। लोन को समय से पहले चूका लेता है तो इससे आपकी बकाया ऋण राशि कम हो जाएगी।
  • होम लोन चुकाने का सबसे प्रभावी तरीका फ्लोटिंग ब्याज दर से निश्चित ब्याज दर पर स्विच करना है। फ्लोटिंग रेट लोन में, भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी या किसी अन्य कारण से ऋणदाता ब्याज दर बढ़ा सकता है।
  • साल में एक बार होम लोन का आंशिक भुगतान इकठ्ठा करना चाहिए, जिसमें लोन राशि का 20-25 % चुकाने से होम लोन की मूल राशि कम हो जाएगी और EMI राशि की अवधि कम हो जाएगी।
Live TV