नायब तहसीलदार पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला,हालत गंभीर

By Tauheed Raja

Published on:

---Advertisement---

सीधी ।। सीधी जिले में अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद है इसका जीता जागता उदाहरण कल रात देखने को मिला मिली जानकारी के अनुसार इस हमले में नायब तहसीलदार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं एवं उनका इलाज रीवा जिले के मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है जहां पर उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है वहीं इस घटनाक्रम के सामने आने के बाद सीधी जिले में हड़कंप मच गया है यहां पर महत्वपूर्ण सवाल यह उठता है कि जब जिले के अधिकारी सुरक्षित नहीं है ऐसे में आमजन की सुरक्षा का अंदाजा आप लगा सकते हैं ।

क्या है मामला

जिले के आदिवासी बाहुल्य ब्लॉक कुसमी में पदस्थ तहसीलदार लवलेश मिश्रा रात्रि भोजन के बाद घर के बाहर टहल रहे थे उसी वक्त अज्ञात हमलावरों के द्वारा धारदार हथियार से वार किया गया है जिससे कि तहसीलदार को गंभीर चोटें आई हैं।घटनाक्रम के सामने आने के बाद जिले में हड़कंप मच गया।

गंभीर हालत में रीवा मेडिकल कॉलेज हुए रेफर

आनन फानन में गंभीर रूप से घायल तहसीलदार को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से उन्हें जिला अस्पताल सीधी के लिए रेफर कर दिया गया एवं सीधी जिला अस्पताल में गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने संजय गांधी रीवा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया जहां पर घायल तहसीलदार का इलाज जारी है। सुबह तक कि जानकारी के अनुसार उनकी स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है बताया जा रहा है कि इस घटनाक्रम में तहसीलदार को सर पर गंभीर चोट आई है।

कलेक्टर ने कार्यवाही के दिए निर्देश

संबंधित घटनाक्रम के सामने आने के बाद जिला कलेक्टर सीधी के द्वारा हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है वहीं संबंधित मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश जारी कर दिया गया है वह संबंधित मामले में मिली जानकारी के अनुसार आरोपी तीन की संख्या में थे जिन्होंने धारदार हथियार से वार किया है घटनाक्रम के बाद पुलिस हाई अलर्ट पर है एवं आरोपियों की धरपकड़ का प्रयास भी शुरू कर दिया गया है।

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Related Post

Leave a Comment