Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

MP News : 7 हजार की रिश्वत लेते क्लर्क गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

MP News : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के स्थापना अनुभाग की लोकायुक्त टीम ने सात हजार रुपए की रिश्वत लेने वाले कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया। यह राशि सेवानिवृत्त आरामदायक कर्मचारी ने पेंशन केस दायर करने के बदले मांगी थी। गुरुवार दोपहर लोकायुक्त टीम ने दफ्तर में छापा मारकर आरोपी कर्मचारी को रंगेहाथ पकड़ लिया। बाद में उपाय किए गए और उन्हें विकलांग लोगों के विश्राम गृह में ले जाया गया।

लोकायुक्त पुलिस डीएसपी दिनेश चंद्र पटेल ने बताया कि खंडवा जिले के जावर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सेवानिवृत्त आवेदक विजयसिंह सोलंकी पुत्र तारूसिंह सोलंकी (62) निवासी पलकना गांव ने 23 जुलाई को लोकायुक्त इंदौर एसपी पुलिस को रिपोर्ट दी थी। स्वास्थ्य केंद्र जावर में है। इसे ड्रेसर पोस्ट पर पोस्ट किया गया था।

वे इसी वर्ष 31 मई 2024 को सेवानिवृत्त हुए। खंडवा में सीएमएचओ कार्यालय में पेंशन प्रकरण स्वीकृत कराने के लिए उनसे रिश्वत की मांग की जा रही है। खंडवा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय में पदस्थ बाबू पीयूष चौकड़े (सहायक ग्रेड 3) ने पहले 18,000 रुपये की मांग की थी, लेकिन बाद में 7,000 रुपये पर समझौता हुआ। फरियादी की शिकायत का सत्यापन करने के बाद लोकायुक्त ने गुरुवार को जाल बिछाया था। इसमें कर्मचारी फंस गया।

Avatar

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Live TV