देश में कब खुलेंगे स्कूल,कौन फैला रहा है कोरोना, पढिए सरकार का जवाब

Photo of author

Item 1Item 2Item 3Item 4Item 5Item 6Item 7Item 8
---Advertisement---

देश में कब खुलेंगे स्कूल,कौन फैला रहा है कोरोना, पढिए सरकार का जवाब

By Tauheed Raja

Updated on:

---Advertisement---

[author title=”ऑनलाइन न्यूज डेस्क ” image=”https://i0.wp.com/urjanchaltiger.com/wp-content/uploads/2020/06/utn-o.png?w=250&ssl=1″][/author]


अनलॉक 4 की शुरुआत एक सितंबर से देश में हो रही है। ऐसे में सबकी निगाहें देशमें स्कूल और कॉलेज खोलने को लेकर सरकार के फैसले पर टिकी है। गृह मंत्रालय की ओर से जारी होने वाली गाइडलाइंस से पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को जानकारी देते हुए स्पष्ट कर दिया है कि सरकार की ओर से स्कूल और कॉलेज खोलने को लेकर कोई निर्देश नहीं हैं।

स्कूल खोले जाने को लेकर क्या कहा गया?

स्कूलों को खोले जाने के सवाल पर मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि, गृहमंत्रालय ने जो अनलॉक की गाइडलाइंस जारी की हैं, उनमें कहीं भी ये नहीं कहा गया है कि स्कूलों को खोला जा रहा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि देश में जो भी गतिविधियां खोली जा रही हैं उसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय एसओपी जारी करती है। जब भी स्कूल और कॉलेज को खोलने का निर्णय होगा तो वो एसओपी प्रभाव में आएगा और उसको लागू किया जाना होगा।

वैक्सीन को लेकर क्या है तैयारी?

स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव से ये भी पूछा गया कि आखिर भारत रूस में बनने वाली वैक्सीन को लेकर क्या तैयारी कर रहा है और इसका कैसे प्रोडक्शन होगा। इस सवाल के जवाब में सरकार की तरफ से कहा गया कि लगातार दोनों देशों के बीच बातचीत जारी है। अभी कुछ शुरुआती जानकारी दी गई है, लेकिन कुछ दिनों बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

देश में कौन फैला रहा है कोरोना?

देश में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर जब सवाल पूछा गया कि आखिर इस महामारी को कौन आगे लेकर जा रहा है और कौन कोरोना को लगातार फैला रहा है।  इसके जवाब में आईसीएमआर की तरफ से कहा गया कि,

जवान और बुजुर्ग नहीं बल्कि इसे वो लोग फैला रहे हैं जो गैर जिम्मेदार हैं। जो लोग मास्क का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं वो भी इसके लिए जिम्मेदार हैं, जो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं वो इसके लिए जिम्मेदार हैं। देश में कुछ ऐसे लोग हैं जिन्हें कोई चिंता नहीं है, वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो काफी सतर्क हैं। जिन्हें इसकी चिंता नहीं है वही लोग इस महामारी को आगे फैला रहे हैं।

अब तक 3 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हुए 

स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने बताया कि देश में अब तक 3 करोड़ 60 लाख से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं। रिकवरी रेट में लगातार सुधार देखा गया है। देश में फिलहाल 75 फीसदी रिकवरी रेट है। साथ ही ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 24 लाख से ज्यादा हो चुकी है।आज की तारीख में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या एक्टिव केस के तीन गुना हो चुकी है। देश में कुल मामलों के 22 फीसदी लोग ही फिलहाल एक्टिव हैं। साथ ही भारत में अब तक कुल 58,390 लोगों की कोरोना से मौत हुई है, जो कुल मामलों का 1.84 फीसदी है। सरकार ने बताया कि ये दुनियाभर के सबसे कम मृत्यु दरों में से एक है। भारत में एक्टिव केस 7,04,348 हैं।

  • ऑक्सीजन सपोर्ट पर कुल 2.70% मरीज
  • आईसीयू में कुल 1.92% कोरोना मरीज
  • वेंटिलेटर पर कुल 0.29% मरीज
  • 69% मौतें पुरुषों में और 31% मौतें महिलाओं में हुई हैं
  • सबसे ज्यादा 51 फीसदी मौतें 60 साल से अधिक उम्र के लोगों की

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

---Advertisement---

Related Post

Leave a Comment