Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

Vegetable Price Hike : आलू-प्याज और टमाटर समेत इन सब्जियों के दाम बढ़े, चेक करे रेट

Vegetable Price Hike : देशभर में लगातार हो रही बारिश से सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं. आम आदमी महंगाई से जूझ रहा है। चावल और गेहूं से शुरू होकर रोजमर्रा की जरूरत की चीजों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। मौजूदा समय में बाजार में टमाटर, फूलगोभी, करेला और करेला समेत सभी सब्जियों के दाम करीब 25 से 50 फीसदी तक बढ़ गए हैं।

बारिश से घटी आपूर्ति

विशेषज्ञों का कहना है कि भारी बारिश से हरियाणा, पंजाब, हिमाचल और राजस्थान समेत सभी राज्यों में फसल को नुकसान हुआ है, जिससे आपूर्ति भी प्रभावित हुई है।

Vegetable Price Hike : आलू-प्याज और टमाटर समेत इन सब्जियों के दाम बढ़े, चेक करे रेट

मटर के भाव में 100 रुपये

पीटीआई को मिली जानकारी के मुताबिक बारिश के कारण मटर के दामों में सबसे ज्यादा तेजी आई है. मटर के भाव में करीब 100 रुपये प्रति किलो का इजाफा हुआ है. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले तक इसकी कीमत 130 रुपये से 150 रुपये प्रति किलो थी, लेकिन अब मटर के भाव बाजार में 250 रुपये किलो तक पहुंच गए हैं.

Vegetable Price Hike : आलू-प्याज और टमाटर समेत इन सब्जियों के दाम बढ़े, चेक करे रेट

टमाटर के भाव भी बढ़े

इसके अलावा बारिश का असर टमाटर की कीमत पर भी पड़ा है। पहले बाजार में टमाटर 40 रुपये किलो बिक रहा था। साथ ही अब उस टमाटर की कीमत बढ़कर 60 रुपये प्रति किलो हो गई है. सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि प्याज और आलू जैसी सब्जियों के दामों में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है.

Vegetable Price Hike : आलू-प्याज और टमाटर समेत इन सब्जियों के दाम बढ़े, चेक करे रेट

आलू और प्याज की कीमत

कंज्यूमर अफेयर्स वेबसाइट के मुताबिक, आज यानी 27 सितंबर को प्याज की कीमत 25.83 रुपये प्रति किलो है। वहीं, टमाटर की कीमत 43.82 रुपये प्रति किलो और आलू की कीमत 27.75 रुपये प्रति किलो थी। इसके अलावा बीन्स का भाव 110 रुपये किलो तक पहुंच गया है. वहीं खीरा 50-60 रुपए किलो बिक रहा है।

Vegetable Price Hike : आलू-प्याज और टमाटर समेत इन सब्जियों के दाम बढ़े, चेक करे रेट

नींबू  के दाम भी बढ़े हैं

नींबू के दाम भी बढ़े हैं। कुछ दिन पहले 250 ग्राम नींबू की कीमत 25 रुपये थी, लेकिन अब इसकी कीमत 40 रुपये प्रति 250 ग्राम हो गई है। साथ ही मिर्च के भाव में भी तेजी आई है।

Vegetable Price Hike : आलू-प्याज और टमाटर समेत इन सब्जियों के दाम बढ़े, चेक करे रेट

गोभी और गाजर समेत सारे सब्जियों के दाम बढ़े

गोभी की कीमत की बात करें तो ये कीमतें भी बढ़ रही हैं। बारिश से पहले बाजार में गोभी की कीमत 70 से 80 टका प्रति किलो थी, लेकिन अब बाजार में गोभी की कीमत 100 से 120 टका प्रति किलो हो गई है। करेले का भाव भी 60 रुपये किलो के करीब पहुंच गया है। इसके अलावा गाजर, मूली समेत सभी के दामों में इजाफा हुआ है।

Avatar

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Live TV