Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

Women’s Office Dress : वर्किंग वुमन हैं तो ये ऑफिस ड्रेस आपके लिए हैं, स्टाइलिश होने के साथ बहुत ही कम्फर्टेबल।

Women’s Office Dress : किसी भी स्पेशल ओकेशन या कैजुअल वियर में पहनने के लिए फ़ीमेल को ज्यादा सोचना नहीं पड़ता है। उनके पास ऑप्शनस की भरमार है। लेकिन जब बात ऑफिस की आती है, तो वे सोंच मे पड़ जाती हैं। ऑफिस एक ऐसी जगह है, जहां वर्किंग वुमन अपने पूरे दिन का सबसे ज्यादा वक्त बिताती है। इसलिए ये जरूरी है, कि ऑफिस के लिए ऐसे कपड़े पहने जाएं जो कम्फरटेबल होने के साथ ही आपको स्टाइलिश लुक भी दें। अक्सर ऑफिस में एक ड्रेस कोड  होता है। पर हर जगह ऐसा नहीं होता। तब हमारे सामने एक ही सवाल आता है आज ऑफिस के लिए क्या पहने ? यहाँ हम कुछ ऑफिस वियर ड्रेस बता रहे हैं, जो ऑफिस के लिए एकदम बेस्ट हैं।

प्लाजो कुर्ती सेट 

प्लाजो कुर्ती सेट

ये कॉम्बिनेशन ऑफिस के लिए कम्फरटेबल होने के साथ एकदम परफेक्ट है। मैचिंग के प्लाजो के साथ कुर्ती पहनकर आप बहुत ही डिसेंट दिख सकती हैं। इस तरह के आउटफिट के साथ मिनिमल काफी अच्छा लगता है।

लॉन्ग कुर्ती 

लॉन्ग कुर्ती 

लॉन्ग कुर्ती के साथ आप कई तरह से एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। आप इसे जींस के पहन कर अपने लुक को वेस्टर्न टच दे सकती हैं। इससे बेहतर कुछ नहीं हैं। या फिर इसे लैगिंग के साथ पहन सकती हैं। अगर आपकी हाईट कम है  तो हील्स कैरी करें। अपने एक्सपेरिमेंट के हिसाब से मेकअप चूज़ कर सकती हैं।

फ्लोरल टॉप

फ्लोरल टॉप

आजकल फ्लोरल टॉप ट्रेंड में हैं और यह ऑफिस के लिए बिलकुल परफेक्ट है। मार्केट मे इसके कई डिजाइन और पैटर्न मौजूद हैं। अगर आप पतली हैं या कुछ वेस्टर्न ट्राई करना चाहती हैं। तो ये शर्ट स्टाइल के बंद गले वाले लूज़ टॉप ऑफिस के लिए सही है इसके साथ आप लूज़ ट्राउज़र्स या प्लाज़ो कैरी कर सकती हैं। चाहें तो जींस के साथ भी पहन सकती हैं।

शॉर्ट कुर्ती

शॉर्ट कुर्ती

सिंपल और शॉर्ट कुर्तियां भी काफी फैशन मे हैं। ये आपको पूरी तरह से आफिशियल और क्लासी लुक देती है। इस तरह की कुर्ती के आपको कई डिजाइन और कई विकल्प मिल जाएंगे। शॉर्ट कुर्तियों को आप जींस और सल्वार कैसे भी कैरी कर सकती हैं।

मिडी ड्रेस

मिडी ड्रेस
मिडी ड्रेस हर उम्र की महिलाओं का नया फैशन स्टेटमेंट बनती जा रही है। अगर आपको वेस्टर्न पहनना पसंद है,तो  मिडी ड्रेस ऑफिस के लिए आपका पहला विकल्प बन सकती है। इसके साथ कुछ भी एक्स्ट्रा करने की जरुरत नहीं पड़ती। सिंपल और सोबर मिडी के साथ रंग और डिजाइन के आधार पर इयररिंग या  नेकपीस कैरी कर सकती हैं।  के साथ पोनीटेल या खुले बाल जो चाहें रख सकती हैं।

डेमिन जैकेट

डेमिन जैकेट

डेमिन जैकेट हमेशा फैशन मे’रहते हैं। इसे आप किसी भी ड्रेस के साथ इंडियन हो या वेस्टर्न स्टाइल कर के डिफरेंट लुक पा सकती हैं। ये ऑफिस में खुद का फैशन स्टेटमेंट बनाने का बढ़िया तरीका है। डेनिम जैकेट को कैसे भी कैरी कर सकती हैं,ये फ्यूजन लुक देगा। फिर चाहे वो ब्लू जींस व्हाइट शर्ट के साथ हो, स्लीवलेस ड्रेस के साथ हो या फिर ऊपर बताई गई किसी भी ड्रेस के साथ मैच सकती हैं। ये पूरी तरह से आप पर डिपेंड है।

Live TV