Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

लंबी दिखने के लिए पहनें इस तरह के स्टाइलिश सूट

हम सभी सलवार-सूट को पहनना पसंद करते हैं और इसके लिए हम कई तरह के डिजाइन व पैटर्न को चुनते हैं। लेटेस्ट फैशन ट्रेंड जानने के लिए हम अक्सर सेलिब्रिटीज के पहनें स्टाइलिश लुक्स से इंस्पायर हो जाते हैं, लेकिन किसी भी तरह के आउटफिट को खरीदते समय आपको अपनी बॉडी टाइप का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है ताकि आपका लुक स्टाइलिश नजर आए

खासकर छोटी हाइट वाले अपने लिए सूट चुनते समय काफी कंफ्यूज रहते हैं। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं सूट के कुछ ऐसे डिजाइंस जिसे आप पहन आप दिखेंगी लंबी और स्टाइलिश। साथ ही बताएंगे अपने लुक को स्टाइल करने के आसान टिप्स

फ्लोर लेंथ सूट

hina khan off white suit design

थ्रेड वर्क हमेशा ही चलन में रहता है। वहीं इस खूबसूरत फ्लोर लेंथ अनारकली स्टाइल डिजाइन के सूट को डिजाइनर JADE by Monica and Karishma द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह का मिलता-जुलता सूट आपको मार्केट में लगभग 1000 रुपये से लेकर 2000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip : इस तरह के सूट के साथ आप बालों के लिए मेसी बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं। साथ ही ग्रीन स्टोन या पर्ल ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।

 

palazzo style suit

आजकल प्लाजो को काफी तरह से स्टाइल किया जाने लगा है। वहीं प्लाजो के साथ आप अनारकली सूट को पहन सकती हैं। बता दें कि इस तरह के सूट के मिलते-जुलते सूट आपको मार्केट में लगभग 1000 रुपये से लेकर 1800 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे। इस खूबसूरत अनारकली को डिजाइनर पौलमी और हर्ष ने डिजाइन किया है।

HZ Tip : इस तरह के सूट के साथ आप मेसी ब्रेड बनाकर उसका बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं। साथ ही गले में चोकर और गोल डिजाइन के इयररिंग्स पहन लुक को कम्प्लीट करें।

 

लूज सूट पहनें

loose suit deisgn

आजकल लूज डिजाइन के सूट को काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं इस तरह के सूट आपको मार्केट में रेडीमेड भी आसानी से मिल जाएंगे। असल में इसका चलन पाकिस्तान में ज्यादा है। इस खूबसूरत सूट को डिजाइनर Nameh by Amreen ब्रांड ने डिजाइन किया है। इस तरह का मिलता-जुलता सूट आपको मार्केट में लगभग 1200 रुपये से लेकर 2000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip : इस तरह के सूट के साथ आप फ्रंट हेयर स्टाइल बनाकर बची हुई लेंथ के बालों को खुला ही छोड़ सकती हैं। साथ ही गोल्डन कलर की झुमकी इयररिंग्स को पहन सकती हैं।

 

अगर आपको लंबी दिखने के लिए सूट के ये स्टाइलिश डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें

Categories Uncategorized Tags

Leave a Comment

Live TV