Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

Gautam Adani के लिए रामदेव का प्लान चुनौती साबित हो सकता है !

Gautam Adani : रामदेव का प्लान जो है वह कहीं ना कहीं गौतम अडानी ग्रुप के लिए एक चुनौती साबित सकता है। रामदेव ने 4 कंपनियों के IPO लाने का ऐलान किया है। पहले से ही लिस्ट में सामिल में कंपनी पतंजलि फूड्स लिमिटेड को लेकर उन्होंने अपनी प्लानिंग के बारे में भी जानकारी दी है।

रामदेव का प्लान क्या है?

रामदेव ने पाम आयॅल के मामले में आत्मनिर्भर बनने के लिए पतंजलि समूह ने 15 लाख एकड़ से ज्यादा जमीन में पाम के पेड़ लगाने का ऐलान किया है। यह पाम के पेड़ 11 राज्यों के 55 जिलों में लगाए जाएंगे। पतंजलि कंपनी के द्वारा की गई यह पाम की खेती भारत की सबसे बड़ी पाम की खेती होगी। पाम की खेती करने के बारे में बताया गया की 5 से 7 वर्षों में सालाना रिटर्न कमाने का लक्ष्य लगभग 2 हजार करोड़ रुपये का होगा। एक बार यह पाम का पेड़ लग गया तो 40 वर्षों तक कमाई होती रहेगी।

पतंजलि ग्रुप की 4 कंपनियों के IPO आने के साथ आपको मिलेगा दांव लगाने का मौका!

पतंजलि कंपनी ने बयान में बताया कि इकोनॉमी बूस्ट से खाद्य तेल के मामले में देश आत्मनिर्भर बनने के साथ आयात से विदेशी मुद्रा का जो खर्च होता है। उससे अनुमानित 3 लाख करोड़ रुपये तक की विदेशी मुद्रा का बचत होगा जिससे डॉलर के मुकाबले रुपया को बूस्ट भी मिलेगा।

रामदेव के अडानी सबसे बड़े प्रतिद्वंदी ?

आपको बता दें कि खुदरे बाजार में गौतम अडानी की अडानी विल्मर और रामदेव की पतंजलि फूड्स लिमिटेड कंपनी यह दोनों खाने के लिए तेल की दो बड़ी कंपनियां है। हर घर के किचन में किसी ना किसी बहाने जगह बनाने वाली ये दोनों कंपनियां शेयर मार्केट में भी लिस्टेड हैं। जिसमें पतंजलि ग्रुप कंपनी के लिए अडानी विल्मर सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी है। आपको बता दें कि अडानी विल्मर के मुखिया गौतम अडानी दुनिया के रईस अरबपति में से हैं जो अब दुनिया के दूसरे सबसे रईस अरबपति बन गए हैं।

Avatar

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Live TV