Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

जनसुनवाई: सिंगरौली SP ने फरियादी की समस्या सुनी, दिए कार्यवाही के निर्देश।

सिंगरौली।। आज दिनांक 27-02-2024 को श्री मो. यूसुफ कुरैशी, उप पुलिस महानिरीक्षक / पुलिस अधीक्षक, जिला सिंगरौली द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के रूस्मतजी कॉफ्रेसिंग हाल में जन सुनवाई आयोजित की गई।

पुलिस अधीक्षक, जिला सिंगरौली श्री मो. यूसुफ कुरैशी, द्वारा दिनांक 27-02-2024 मंगलवार को रूस्तम जी कॉन्फ्रेस हॉल पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में जनसुनवाई का आयोजन किया गया।

जनसुनवाई के दौरान श्री शिव कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली, श्री पी.एस.परस्ते, नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर, निरीक्षक श्रीमति अर्चना दिवेदी, महिला थाना प्रभारी, उप निरीक्षक शीतला यादव, थाना विंध्यनगर, उप निरीक्षक रुपा अग्निहोत्री, उप निरीक्षक श्री निवास मिश्रा, शिकायत शाखा प्रभारी एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

पुलिस अधीक्षक श्री मो. यूसुफ कुरैशी की जनसुनवाई में लगभग 35-40 लोग उपस्थित हुये जिसमें से आवेदक के रुप में 25 व्यक्तियों ने आवेदन पत्र समक्ष में प्रस्तुत किया गया। पुलिस अधीक्षक नें प्रत्येक शिकायतो को गंभीरता से सुना

उप पुलिस महानिरीक्षक / पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रत्येक आवेदक से रू-ब-रू होकर उनकी शिकायतो को गंभीरता से सुना गया जाकर शिकायत के संबंध में थाना प्रभारी से आवश्यक चर्चा कर शिकायत का शीघ्र निराकरण किये जाने के निर्देश दिये गये।

जनसुनवाई में उपस्थित आवेदको को जारी किये गये हेल्पलाईन नंबर 7049133965 के बारे में जानकारी दी गई एवं साथ ही जानकारी दि गई कि अपनी शिकायत की जानकारी दो दिवस के बाद जारी किये गये हेल्पलाईन नंबर पर अपनी शिकायत के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते है।

जनसुनवाई में महिला फरियादियों की शिकायतो को तत्परता से कार्यवाही किये जाने निरीक्षक श्रीमती अर्चना दिवेदी, महिला थाना प्रभारी से शिकायत की कॉउंसलिंग कराई जाकर उनकी शिकायतो के निराकरण एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया।

Also Watch Video : सिंगरौली के इन स्पा संचालक व मैनेजर के विरूद्ध PITA Act के तहत हुआ प्रकरण दर्ज।

अजीत नारायण सिंह

अजीत नारायण सिंह

URJANCHAL TIGER  दैनिक समाचार पोर्टल और मासिक पत्रिका,  वर्तमान मामलों और मीडिया विश्लेषण का एक मंच है। हम स्वतंत्रता और पारदर्शिता को महत्व देते हैं और मानते हैं कि दोनों, लोकतंत्र और स्वस्थ समाज के अभिन्न अंग हैं। यह समाचार मीडिया पर भी लागू होता है, जिसे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में जाना जाता है।

Live TV