Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

Sunny Leone के गाने पर बवाल के बाद नरोत्तम मिश्रा ने कहा “अब चेतावनी नही, कार्यवाही होगी” Video

एक्ट्रेस Sunny Leone सनी लियोन का गाना “मधुबन में राधिका नाचे” 22 दिसंबर को रिलीज होने के बाद से ही विवादों में घिर गया है। गाने के बोल को लेकर हिंदू समाज के लोगों के द्वारा आपत्ति जताई जा रही है।

उनका कहना है कि इस गीत ने लोगों की भावनाओं को आहत किया है। राधा मां उनकी आराध्य हैं। “मधुबन में राधिका नाचे” बोल पर इस प्रकार का अश्लील डांस निंदनीय है। लगातार इस गाने पर कार्यवाही की मांग की जा रही थी।Sunny Leone


नया साल आने से पहले अपनाए यह उपाय, होगी पैसों की बारिश!


गाने पर बढ़ते विवाद के बीच मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने हस्तक्षेप करते हुए कहा था, हिंदू समाज माँ राधा की पूजा करता है। इस गीत ने लोगों की भावनाओं को आहत किया है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने धमकी भरे अंदाज़ में कहा था कि, “यदि 3 दिनों के भीतर इस गाने के बोल नहीं बदले गए,या यह गाना यूट्यूब से नहीं हटाया गया, तो इसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी।”

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा।

जिसके बाद सारेगामा कंपनी में बैकफुट पर जाते हुए गाने के बोल 3 दिनों के भीतर बदलने का ऐलान किया है। कंपनी के इस निर्णय डॉ मिश्रा ने अपनी चिर परिचित अंदाज में चेतावनी देते हुए कहा है कि, यह अच्छी बात है, कि कंपनी गाने के बोल बदलने के लिए तैयार है। पर ऐसा बार बार हो रहा है। इससे पहले तनिष्क और डाबर के विज्ञापन में भी बदलाव किया जा चुका है।

अब सनी लियोन जी के गाने का यह मामला सामने आया है। मेरा यह कहना है कि, ऐसा नहीं होना चाहिए कि, खेद व्यक्त करना पड़े। या फिर माफी मांगने या कानूनी कार्यवाही करने की नौबत आए। ना तो ऐसा कोई कार्यक्रम या फिल्मांकन करें, और ना ही इस प्रकार का कोई गाना बनाएं, जिससे लोगों की भावनाएं आहत हो। हम इस मामले में अभी तक तो केवल चेतावनी दे रहे हैं। आगे अगर दोबारा ऐसा हुआ, तो हम चेतावनी भी नहीं देंगे। सीधे कार्यवाही करेंगे।

आपको बता दें कि इससे पहले डाबर और तनिष्क कंपनी के विज्ञापन पर नरोत्तम मिश्रा ने आपत्ति जताई थी। जिसके बाद कंपनी ने अपने विज्ञापन में बदलाव किया था।

Avatar

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Live TV