Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

भाजपा युवा मोर्चा का अध्यक्ष हत्या के आरोप में गिरफ़्तार

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में दिनदाहाड़े गोली चलाने वाला हत्यारा गिरफ्तार। जानकारी के अनुसार चितरंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दूर्दूरा निवासी बाइक सवार एक व्यक्ति को चितरंगी से पोड़ी तरफ जाते समय ग्राम तेंदूहा में शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सिंगरौली जिले की चितरंगी पुलिस ने यह गिरफ़्तारी महज 12 घंटे की है।

अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा होने की मिली सूचना

चितरंगी पुलिस को 13 जुलाई को दोपहर साढ़े 12.30 बजे सूचना प्राप्त हुई कि तेन्दुहा पोड़ी मार्ग पर अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है और प्रथमदृष्टया गोली लगने से मृत्यु होना प्रतीत हो रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शेषमणि पटेल ने मय स्टाफ के घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से निरीक्षण किया एवं घटना की जानकारी सिंगरौली के एसपी और चितरंगी के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी को दी गई।इसके पश्चात एफएसएल टीम को मौके पर बुलाने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों से अनुरोध किया गया और तत्काल थाना चितरंगी में बीएनएसएस की धारा 194 के अंतर्गत मर्ग (क्रमांक 76/2024) कायम किया गया।

गिरफ़्तारी के बाद कबूलनमा ?

मामले की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता ने घटना को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिव कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में एसडीओपी चितरंगी के नेतृत्व में तीन टीमें गठित की। स्थानीय नागरिकों एवं आसपास के ग्रामों में पता करने पर मृतक की पहचान लाले बंसल पिता गुनीलाल बंसल (23 वर्ष) निवासी ग्राम दुर्दुरा थाना चितंरगी, जिला सिंगरौली (म.प्र.) के रूप में हुई। एक टीम को घटनास्थल पर रोका गया, दूसरी टीम को चितरंगी-सीधी मुख्य मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखने के लिए लगाया गया और तीसरी टीम को संदेहियों की पतासाजी के लिए रवाना किया गया। तीनों टीमों के सतत समन्वय से आरोपी अभिषेक पाण्डेय पिता अनिल पाण्डेय (30 वर्ष) निवासी कुल्हइया, थाना गढ़वा, जिला सिंगरौली को चिन्हित किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिये थाना चितरंगी, थाना गढ़वा, चौकी नौडिहवा और चौकी बगदरा की टीमों को लगाया गया। इस दौरान अस्पताल तिराहा, चितरंगी से आरोपी को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया।

आरोपी ने बताया कि वह भाजपा युवा मोर्चा का अध्यक्ष है।

आरोपी अभिषेक ने बताया कि वह भाजपा युवा मोर्चा के मोहरिया का अध्यक्ष है। दिनांक 13 जुलाई को सुबह 7 बजे वह अपनी कार (MP-66/ZC-6675) से रीवा अपने भैयाओं को लाने जा रहा था। उस समय उसके पास 32 बोर की लाइसेंसी पिस्टल थी, जिसके मैगजीन में 8 कारतूस भरे हुए थे। राजेश्वरी पेट्रोल पम्प से लगभग डेढ़ किमी आगे सड़क पर एक लड़का घायल अवस्था में पड़ा था एवं पास में एक लड़का अपनी मोटरसाड़िकल लेकर खड़ा था। रोड पर पड़े घायल लड़के को रोककर जब वह उसका हाल पूछने गया तो पास में खड़ा लड़का अपनी मोटर साइकिल लेकर भागने लगा। तब उसने उसका पीछा किया तो वह भागने लगा। आरोपी ने बताया कि उसने बाइक से भाग रहे व्यक्ति को डराने के लिए अपनी पिस्टल से हवाई फायर किया और उसे कहा कि रुक जाओ नहीं तो गोली मार दूंगा। जब वह नहीं रुका तो उसने उसकी पीठ में गोली मार दी। इसके बाद भी भागने वाला नहीं रुका और मोटरसाइकिल लेकर तेंदुहा की ओर चला गया एवं वह अपनी कार से भैयाओं को लेने रीवा चला गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 32 बोर की पिस्टल सहित घटना में प्रयुक्त वाहन जब्त कर लिया गया।

Avatar

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Live TV