Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

खुशखबरी! सावन के पवित्र महीने में मोहन सरकार ने लाडली बहनों को दिए दो तोहफे

Ladli Behna Yojana : एमपी की लाडली बहना को सावन के पहले सोमवार पर मिला भगवान शिव का आशीर्वाद। शायद यही वजह है कि सावन का महीना शुरू होने में महज दो दिन बाकी रहते हुए एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव ने उन्हें डबल तोहफा देने की तैयारी कर ली है।

दरअसल, इस सावन महीने में दो सरकारी रक्षाबंधन एमपी की लाडली बहन के लिए सौगात लेकर आए हैं। लाडली बहन को 250 रुपए उपहार स्वरूप दिए जाएंगे। ये पैसा मोहन सरकार देंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को राजधानी भोपाल में कैबिनेट बैठक से पहले मंत्रियों को संबोधित करते हुए लाडली बहनों के लिए यह घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पैसे से लाडली बहन को रक्षाबंधन के लिए साड़ी या अन्य उपहार खरीदने में मदद मिलेगी।

मध्यप्रदेश की लाड़ली बहन के लिए पहली अच्छी खबर ये है कि उन्हें हर महीने की 1 से 10 तारीख तक 1250 रुपये मिलते हैं। लेकिन अगस्त में मिलने वाली 15वीं किस्त के लिए यह रकम 1250 रुपये नहीं बल्कि बढ़ाई जाएगी। लाडली बहना को 250 रुपये बढ़ा दिए जायेंगे। इस प्रकार, लाडली बहना को 15वीं किस्त के रूप में 1250 रुपये और अतिरिक्त 250 रुपये मिलेंगे। हम आपको बता दें कि पिछली बार शिवराज सिंह चौहान की सरकार में सावन माह में ही लाडली बहना किश्त 1000 रुपये से बढ़ाकर 1250 रुपये कर दी गई थी।

इसके अलावा इस बार बहनों को लाडली बहना योजना की किस्त के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि सीएम मोहन यादव 1 अगस्त 2024 को यह किस्त लाडली बहना के खाते में ट्रांसफर करेंगे।

Avatar

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Live TV