Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

Pixel 7 Pro और Asus Rog Ultimate 7 को पछाड़ने आ गया Google Pixel 7a, देखें फीचर्स

Google Pixel 7a : Google ने हाल ही में अपना किफायती Pixel फोन Pixel 7a लॉन्च किया है। Pixel 7a को पिछले हफ्ते Google के I/O इवेंट में लॉन्च किया गया था। Pixel 7a Google के अपने Tensor G2 Processor के साथ आता है। इस फोन में 64 Megapixel का Dual Rear Camera Setup भी है। Pixel 7a को पानी और धूल से बचाव के लिए IP67 Rating मिली है। वैसे तो सभी कंपनियां अपने फोन की ताकत को लेकर बड़े-बड़े दावे करती हैं, लेकिन असली Testing में हकीकत सामने आ जाती है।

Google Pixel 7a

अब YouTuber Zack Nelson ने Pixel 7a की ताकत का परीक्षण करते हुए एक Video बनाया है। इस परीक्षण के दौरान, Pixel 7a जल गया, टूट गया, झुक गया और जमीन पर गिर गया लेकिन फोन को कुछ नहीं हुआ। इस Test में Pixel 7a Series के सबसे Premium फोन Pixel 7 Pro से ज्यादा मजबूत साबित हुआ।

Google Pixel 7a

Testing के दौरान शुरुआत में OLED Panel पर खरोंच आई, लेकिन फोन को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। Power Button और Volume Button पर Razor Blade का इस्तेमाल किया गया था। Scratch के बाद फोन का Fingerprint Sensor काम करना बंद कर देता है। इस फ़ोन का Display 25 सेकंड के लिए जलता है। उसके बाद Screen White हो जाती है लेकिन फिर ठीक हो जाती है। भले ही फोन आखिरकार मुड़ा हुआ हो, फोन चला जाता है। Pixel 7A पावर में Pixel 7 Pro और Asus Rog Ultimate 7 को मात देता है।

Google Pixel 7a

Live TV